अंतिम बार संशोधित : 10-जुलाई-2021
१. सर्वप्रथम आपका/आपकी sanjaytales.com के गोपनीयता और निति पेज में स्वागत है |
२. sanjaytales.com एक ब्लॉग्गिंग वेबसाइट है |
३. यहाँ सामान्य यूज़र्स के लिए विभिन्न प्रकार के ब्लॉग प्रोवाइड किए जाते हैं जिससे यूज़र्स को ज्ञान एवं मनोरंजन मिलता रहता है |
४. किसी वेबसाइट को यूज करने के लिए विभिन्न प्रकार के रूल एवं रेगुलेशंस होते हैं जिन्हे यूज़र्स को फॉलो करना पड़ता है जिससे यूज़र्स एवं मेकर के बिच एक अच्छा कॉम्बिनेशन होता है |
कूकीज एक वैल्यू होती है जिसको आपका सिस्टम टेम्पेरोरी रूप से ब्राउज़र में स्टोर कर लेता है और ये हमारी यूज़र्स के अकॉर्डिंग डाटा ढूढ़ने में मदद करता है और वेबसाइट को आसानी से लोड करने में भी मदद करता है |
कमेंट द्वारा आप किसी ब्लॉग पर उस आर्टिकल या पोस्ट से संबन्धित अपनेविचार दे सकते है । जिससे और लोगो को को उस ब्लॉग या आर्टिकल के बारे मे पता चलता है की वो उपयोगी है या नहीं । अगर आपको हमारे वैबसाइट या किसी विशेष ब्लॉग या आर्टिकल के बारे मे कोई संदेश या सुझाव देना चाहते है तो हमें कमेंट बॉक्स या कांटैक्ट पेज पर दे सकते है साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें की आपके द्वारा दिये गए कमेंट मे कोई ऐसी बात न लिखी हो या ऐसे शब्दो का प्रयोग न हो जिससे हमे या किसी अन्य यूजर को तकलीफ पहुंचे इस दशा मे हम आपका कॉमेंट अपनी वैबसाइट से पूरी तरह हटाने का या उसको एडिट करने का अधिकार रखते है |