- Sunday, 1:11:35 AM, 01-Aug-2021
- Published By: #Admin
व्हाट्सएप्प व्यू वंस फीचर हिन्दी में | Whatsapp view once feature in hindi
व्हाट्सएप्प लगातार अपने फीचर को अपडेट कर रहा है | अगर व्हाट्सएप्प बीटा यूजर्स के लिए "व्यू वंस " फीचर , लेकर आया है | इस फीचर की खास बात ये है की जैसे ही रिसीवर एक बार फोटो-वीडियो को ओपन करेगा | उसके बाद वह फोटो-वीडियो चैट से हटते ही गायब हो जायेगा | यह फीचर इंस्टाग्राम के ' एक्सपायरिंग मीडिया ' की फीचर की तरह ही काम करता है | इससे पहले व्हाट्सएप्प ने ' डिसअपीयरिंग मैसेज ' फीचर भी जारी किया था , जिसमें मैसेज निर्धारित समय के बाद खुद ही डिलीट हो जाते है | व्यू वंस यानी डिसअपीयरिंग फोटो फीचर फ़िलहाल एंड्राइड व्हाट्सएप्प बीता यूजर्स के लिए उपलब्ध है |
ऐसे कार्य करता है यह फीचर :
व्हाट्सएप्प व्यू वंस फीचर को लेकर डब्ल्यूएबीटाइन्फो ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है | व्हाट्सएप्प यूजर गैलरी से भी डिसअपीयरिंग फोटो भेज सकते है | एक बार फोटो वीडियो को चुने जाने के बाद कैप्शन लिखने वाली जगह पर आपको क्लॉक की तरह एक आइकॉन दिखाई देगा | आपको इस आइकॉन पर टैप करना होगा | इस तरह गायब होने वाली तस्वीरें - वीडियो दोस्तों और परिवार के सदस्यों से साझा कर सकते है | आपको बता दें की यह फीचर वीडियो, फोटो और जिफ के साथ कार्य करता है | अगर किसी के साथ मीडिया शेयर करते समय व्यू वंस बटन आपको दिखाई नहीं दे रहा है , तो इसका मतलब है की आपको यह फीचर नहीं मिलता है | यह फीचर व्हाट्सएप्प के २.२१.१४.३ एंड्राइड वर्जन में मिलेगा |
Comments