Blog Open

  • Wednesday, 4:01:50 PM, 07-Jul-2021
  • Published By: #Admin

इंटरनेट क्या है - Definition of Internet ?

what is internet in hindi

इन्टरनेट एक ग्लोबल नेटवर्क है जो की कई सारे computers और electronic devices को एक दुसरे से जोड़ता है। Internet से जुड़े दुनिया के किसी भी जगह में स्थित computers एक दुसरे के साथ बड़ी आसानी से data का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

इंटरनेट असल मे कोई डिवाइस या कंप्यूटर नही है –

बल्कि World Wide Web का एक हिस्सा है और यह डेटा के रूप में मौजूद होता है जो कि Servers में Store होता है और Wires की मदद से यह पूरे वर्ल्ड से Travel होता है। 

इंटरनेट का फुल फॉर्म

इंटरनेट का फुल फॉर्म “Inter Connected Network” होता है।

यह Network का वह विशाल जाल है जिसके साथ दुनिया के लगभग सभी प्रकार के Data Servers या यू कहे कि Data Base जुड़े है। 

इंटरनेट के प्रकार - इंटरनेट दो प्रकार के होते है |

1. Intranet– Intranet भी इंटरनेट की तरह की एक नेटवर्क होता है जो कि Private होता है –

जिसका उपयोग Companies अपने Office के Computers को Secure तरीके से Connect करने के लिए करती है जिसको बिना User Name और Password के इस्तेमाल नही किया जा सकता है। 

इसमे भी TCP और IP Technology का उपयोग करके डेटा को Private तौर पर शेयर किया जाता है और

यह एक Computers का जाल होता है जो कि Private Network के रूप में मौजूद होता है और इसको कोई भी बाहरी व्यक्ति इस्तेमाल नही कर सकता।

Intranet का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपने कंपनी के Computing Resources को केवल अपने Employees के साथ शेयर करना होता है। Intranet की मदद से उनके कंप्यूटर नेटवर्क Secure हो जाते है ।

2. Extranet- Public Internet से Intranet में जाने की प्रक्रिया को Extranet कहते है।

यह भी एक प्रकार का प्राइवेट नेटवर्क ही है जो कि पब्लिक इंटरनेट की मदद से एक ब्रांच को दूसरे ब्रांच से Connect होता है और डेटा को आपस मे शेयर करने की भी अनुमति देता है। 

इसको इस्तेमाल करने के लिए भी User Id और Password की जरूरत पड़ती है तथा इसकी Security पूरी तरह से Internet Firewall और Internet पर निर्भर करती है।

Comments

Leave a reply

Populate Missing Fields
Thank you!. Your message is successfully sent...
Populate Missing Fields