Blog Open

  • Monday, 11:12:25 PM, 23-May-2022
  • Published By: #Admin

cyber attack kya hota hai | साइबर अटैक क्या होता है इससे कैसे बचें ?

what is cyber attack in hindi

आज के समय मे साइबर अटैक एक अहम भूमिका

आज के डिजिटलिकरण दुनिया मे साइबर अटैक से हम आप लोगो को बहुत ही सावधान रहना पड़ेगा नहीं तो इससे हम अपना एक छोटी सी गलती करके भारी लॉस करा सकते हैं तो आज के इस आर्टिकल मे आपको साइबर अटैक क्या होता है ये भारत मे कब से आया है और इससे हम लोग कैसे बचा जा सकता है |

[ साइबर अटैक क्या होता है इन हिन्दी, साइबर अटैक के कितने प्रकार हैं, साइबर अटैक के क्या क्या roles हैं और इससे कैसे हम अपनी सुरक्षा कर सकते हैं ]

साइबर अटैक क्या होता है | what is cyber attack in hindi

साइबर अटैक एक ऑनलाइन Internet Attack है जो हैकरों या किसी भी व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है, इसके अंतर्गत व्यक्तिगत या वित्तीय से रिलेटेड चीजों को नुकसान पहुंचाना, चोरी करना तथा जिनमें कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, नेटवर्क या कोई भी ऐसा उपकरण शामिल हो जो इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। ये दो देशों के बीच किसी भी वजह से तनाव के समय पूरे देश पर साइबर अटैक भी किया जा सकता है। साइबर अटैकर बहुत दूरी से बैठकर साइबर अटैक को अंजाम दे सकते हैं।

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट इस्तेमाल करने वाला देश हैं और अभी भारत में डेटा और इंटरनेट यूज़र्स की बड़ी संख्या के मामलो में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही हैं। इसलिए पिछले कुछ वर्षों से, भारत में इंटरनेट के जरिये साइबर अपराध या फ्रॉड के घटनाओं की दर भी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसमें अब कोई संदेह नहीं हैं कि भविष्य में आने वाली सबसे बड़ी चुनौती साइबर अटैक से ही होगी।

Malicious Code क्या होता है | What is malicious code इन हिन्दी ?

हैकर साइबर अटैक द्वारा कंप्यूटर का एक्सेस पाने तथा सिस्टम में कोई भी अवैध गतिविधि करने के लिए Malicious Code का इस्तेमाल करता है।

साइबर अटैक के प्रकार (Types of Cyber Attack in Hindi)

आज कल साइबर अटैक के न जाने कितने प्रकार हो चुके है जिनमे कुछ निम्न है

  • मालवेयर (Malware)
  • डेटाबेस एसक्यूएल इंजेक्शन (SQL Injection)
  • फोन कॉल अटैक
  • ईमेल अटैक

 

Malware kya hota hai -

Malware malicious software का हिस्सा है। सीधे शब्दों में कहें, मैलवेयर किसी भी सॉफ्टवेयर का एक टुकड़ा है जो एलेक्ट्रोनिक devices को हानि पहुंचाने, डेटा चोरी करने और भी कई प्रकार की गड़बड़ी उत्पन्न करने के इरादे से बनाया गया है वायरस, स्पायवेयर और रैंसमवेयर मैलवेयर के विभिन्न प्रकारों में से हैं।

डेटाबेस एसक्यूएल इंजेक्शन (SQL Injection)

आज के डिजितलिकरण दुनिया मे बड़ी बड़ी कंपनियों का डेटा जो की ऑनलाइन मैंटेन किया जा रहा है परंतु कुछ हैकरों द्वारा उन डाटा को एक्सैस करने आदि इसके द्वारा किया जाता है | डेटाबेस एसक्यूएल इंजेक्शन एक ऐसा सिस्टम है जिसका इस्तेमाल करके हैकर किसी भी कंपनी का डेटा गायब कर उसके बदले मोटी रकम लेता है या फिर डेटा का miss use करता है |

फोन कॉल अटैक (On call attack in hindi)

आज कल आप लोग तो देख ही रहे है की फोन से सिर्फ एक कॉल से कितना बड़ा फ्रॉड हो रहा है जैसे किसी भी कस्टमर को कॉल लगाकर बोलते हैं की आपकी फला कंपनी से लॉटरी लगा है आपको इतने लाख का या करोड़ का फाइदा होगा सिर्फ एक ओटीपी बताना होगा आपको उतने मे नॉर्मल कस्टमर समझ  नहीं पाता और गलती को अंजाम दे देता है | जागो ग्राहक जागो | आज के समय मे आपका कुछ भी ऑफर आता भी है तो वो सीधे डाकिया द्वारा डेलीवर किया जाएगा आपको ओटीपी verify की जरूरत नहीं पड़ती है |

हमे ऐसे मामलों मे सतर्क रहना चाहिए |

ईमेल अटैक ( ईमेल एक्सैस बाई मिस्टेक )

कोई कोई यूजर इतना सिम्पल मेल का पासवर्ड रखता है जिसके वजह से अपना लॉगिन एक्सैस खो देता है  और उसका फाइदा ब्लैकमेलर आसानी से करने लगता है और आप तो जानते ही हैं की आप अपना मेल खो देने से क्या क्या खो सकते हैं इसलिए पासवर्ड इतना जटिल और UNIQUE  बनाएँ की वहा तक कोई सोच भी ना पाये | बीच-बीच मे अपना पासवर्ड बदलते रहें और उसे कही कॉपी पर नोट कर लें |

 

 

 

Comments

Leave a reply

Populate Missing Fields
Thank you!. Your message is successfully sent...
Populate Missing Fields