Blog Open

  • Sunday, 6:56:27 PM, 08-Aug-2021
  • Published By: #Admin

ब्लॉग्गिंग क्या है - आईये जानते है इसके बारे में |

what is blogging in hindi

ब्लॉग्गिंग को दूसरे शब्दों में आर्टिकल्स भी कहते है| यह एक ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत सही माध्यम है|

Blogging का मतलब ही है की लोगों को वो सारी चीज़ें share करना जो आप सोचते हैं उन्हें जानना चाहिए और सीखना चाहिए इस दुनिया में. ये वो सारी चीज़ों के बारे में सीखना हैं और share करना है जिसके बारे में आपको पता है और कुछ नया जिसके बारे में आपने सीखा, उसके बारे में पढने के दौरान |

इससे आप ज्यादा Clear सोच सकते हैं

किसी भी चीज़ के बारे में clearly सोचना और नए ideas के बारे में सोचना किसी के life में भी बहुत ही महत्वपूर्ण skill है. और इन सभी चीज़ों के बारे में आपको schools में पढाया नहीं जाता.

इसलिए Blogging आपके इस void या खालीपन को भर देता है और आपके सोचने के क्ष्य्मता को और भी बढ़ा देता है.इससे आप अपने आस पास के चीज़ों के बारे में और भी गहराई से सोचते हैं, जैसे की आपके releations, society इत्यादि. इसके साथ आपको दूसरों के साथ किसी भी topic के बारे में discuss करने का chance भी मिलता है. इससे आप अपने Strength और Weakness के बारे में पता कर सकते हैं जिससे आप उसे सुधार सकें.

 इससे आप बेहतर लिख सकते हैं

वो कहते हैं की किसी भी काम को अगर आप लगातार करते रहें तब आप उस चीज़ में महारत हासिल कर सकते हैं. ठीक वैसे ही अगर आप Blogging कर रहे हैं तब लगातार अलग अलग चीज़ों के बारे में लिखते हुए आपको लिखने में महारत हासिल हो जाती है. इससे automatically आपकी लिखने की क्ष्य्मता बढ़ जाती है.

 इससे आपकी Confidence Level और बढ़ जाती है

मैंने ऐसे बहुत से Bloggers को देखा है जो की पहले इतना ज्यादा confident नहीं थे लेकिन समय के साथ साथ उनका Confidence level बढ़ गया है. ये उनके लिए बहुत अच्छी चीज़ है.

Blogging की मदद से आप अपने opinions को आवाज देते हैं. भले ही आप गलत हों लेकिन आप अपने मत सभी विषयों में देते हैं. इससे आप गलती करने से नहीं डरते बल्कि ये सोचते हैं की इसके मदद से आपने कुछ नया सिखा है और अपनी गलती को सुधारा है.

आप अपने Blog में ऐसे बहुत से अच्छे और बुरे comments भी जरुर देकते होंगे. जहाँ आप अच्छे comments से ज्यादा खुस नहीं होते वहीँ बुरे comments से आप अपना control भी नहीं खोते, ऐसी quality अपने आप में ही बहुत कुछ बयां करती है.

Comments

Leave a reply

Populate Missing Fields
Thank you!. Your message is successfully sent...
Populate Missing Fields