Blog Open

  • Friday, 11:01:49 AM, 16-Jul-2021
  • Published By: #Admin

Twitter से आया नया अपडेट | जानिए हिन्दी मे -

twitter new update follow rules

इंटरनेट मीडिया से जुड़े नए आईटी नियमो के पालन मे आनाकानी कर रही टिवीटर ने लगभग सभी प्रमुख नियमों का पालन शुरू कर दिया है. | नरम शब्दो मे मिक्रोब्लोग्गिंग साइट ने स्थानीय शिकायत अधिकारी की नियुक्ति के साथ भारत मे अपने पते को भी सार्वजनिक कर दिया है| वहीं, पिछले एक महीने मे नियमों के पालन की रिपोर्ट भी प्रकाशित की गयी है  | टिवीटर ने अपनी वैबसाइट पर ये सभी जानकारी दी है | दो दिन पहले नयी आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टिवीटर को साफ संदेश देते हुए कहा था देश का संविधान सर्वोपरि है | देश मे  रहने वाले किसी भी व्यक्ति या कंपनी को उन्हे मानना ही होगा |

दूसरी तरफ, रविवार को वैष्णव ने आईटी नियमों की समीक्षा की | देसी इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म  "koo" को जॉइन करते हुए वैष्णव ने कहा की नए आईटी नियम यूजर्स के सशक्तिकरण के साथ उन्हे सुरक्षा प्रदान करने वाले है और इन नियमो से भारत मे एक जिम्मेदार इंटरनेट मीडिया का माहौल तैयार होगा | टिवीटर ने विनय प्रकाश को भारत मे अपने स्थानीय शिकायत अधिकारी के रूप मे नियुक्त किया है टिवीटर वैबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक यूजर्स किसी तरह की शिकायत के लिए विनय प्रकाश से EMAIL के जरिए संपर्क कर सकते हैं |

Comments

Leave a reply

Populate Missing Fields
Thank you!. Your message is successfully sent...
Populate Missing Fields