Blog Open

  • Tuesday, 9:49:42 PM, 10-May-2022
  • Published By: #Admin

टॉप टेन बिजनेस आइडिया इन हिन्दी |Top 10 Business Ideas in hindi

top ten business ideas in hindi

टॉप टेन बिजनेस आइडिया इन हिन्दी |Top 10 Business Ideas in hindi

[ टॉप10 business ideas in hindi, kam laagat business idea in hindi, shopping releted business, how to start small business in village ]

1- कपड़े की दुकान करके | clothing shop business idea in hindi

आज कल सबसे अच्छा ऑप्शन है business के लिए कपड़े की दुकान खोल लेना आज कल कपड़ो को लेकर इतना competition हो रहा है आप तो जानते है और गाँव के लिए तो सबसे बेस्ट आइडिया है और आप अपने आस पास देख ही रहे हैं की घर पर कोई भी छोटे मोटे फंकशन के लिए कपड़ो की shopping जरूर की जाती है और बड़े धूम धाम से की जाती है तो यह देखते हुए आपके इस बिजनेस मे कभी घाटा होई नहीं सकता हमेशा खुश रह सकते हैं |

2- Web Designing | वेब डिजाइनिंग करके

कोई भी बंदा आज कल ऑनलाइन यूट्यूब या फिर गूगल के माध्यम से वेब डिज़ाइनिंग का काम बहुत ही आसानी से सीख सकता है इसका स्कोप आने वाले समय मे बढ़ता ही जा रहा है और आईटी फील्ड मे इसकी एक अहम भूमिका है

Web Design आजकल, किसी भी IT Company  के लिए स्मार्ट Web Designer आवश्यक हैं। यह आश्चर्य की बात नहीं है कि वेब डिज़ाइन सबसे लोकप्रिय साइड जॉब idea में से एक है।

यह Craft website पर users के अनुभव को Simple और simple बनाने के बारे में है। लौटने वाले visitors इस बात का सबसे अच्छा प्रमाण हैं कि एक Web designer ने अच्छा काम किया है।

आज कल कोई भी बिज़नस ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन बहुत ही जरूरी हो गया है और हर एक बिजनेस के लिए एक वैबसाइट बनाई जाती है जिसमे वेब्डिजाइनर की डिमांड होती है और इसमे अच्छा पैसा कमा सकते है यह काम freelance भी किया जा सकता है |
 

3- सोलर बिज़नेस | Solar Business 

आज के समय में ऊर्जा की माँग दिनबदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में लोगों electric energy ko सेव करके सोलर ऊर्जा पर ज़्यादा निर्भर होना पड़ रहा है क्योकि उसमे एक अलग फाइदा है वन टाइम इनवेस्टमेंट है बिजली मे तो हमेशा बिल भर्ना पड़ता है । इन विकल्पों में (सोलर बिज़नेस) सबसे प्रचलित और पोपुलर बिज़्नेस माना जाता है।

ऐसा इसलिए क्यूँकि इनमें ज़्यादा maintenance में ज़्यादा खर्चा भी नहीं होता है। साथ में आपको सरकार द्वारा आसानी से सब्सिडी भी मिल जाती है। 

एक बार आप खुद भी इस विषय में अच्छे तरीक़े से खुद का रीसर्च कर सकते हैं। यक़ीन मानिए इसमें आपको बहुत से दूसरे तरीक़ों के बारे में मालूम पड़ेगा।

तो यह देखते हुए लोग इसी का बिजनेस और इस्तेमाल ज्यादा कर सकेंगे |

4- मुर्गी पालन का बिजनेस | Open Poultry form

गांव में पॉल्ट्री फॉर्म का बिजनेस आइडिया एक अच्छा  व्यवसाय है। अगर हम मुर्गी पालन का बिजनेस की बात करें तो इससे मिलने वाला मुनाफा भी अधिक होता है। यह एक प्रॉफिटेबल व्यवसाय है क्योकि गावं में मूर्गीयां आसानी से और सस्ते दाम पर मिल जाती है। आप मूर्गी के अंडों से भी पैसे कमा सकते हैं। मौजूदा समय में मुर्गी पालन के लिए बढियाँ तकनीके विकशित हो चुकी है। अगर आप उन तकनीकों के अनुसार कार्य करते है तो आप बड़े आसानी से अपने व्यवसाय को बड़े पैमाने पर कर सकते है।

आजकल के लोग eggs खाना काफी पसंद करते हैं और खासतौर से जाड़े के समय मे इसकी अच्छी बिजनेस हो जाती है |

5-. Bakery का Business (बेकरी का बिजनेस)

केक की डिमांड आज के समय में काफ़ी ज़्यादा है। लोग अपने जन्मदिन के लिए, किसी फ़ंक्शन के लिए, किसी ट्रीट देने के लिए Bakery दुकान में ज़रूर से जाते हैं। ऐसे में यदि आपने भी कोई छोटा सा bakery कोर्स कर लिया और आप भी केक बनाने के लिए उत्सुक है तब आपको ये बिज़्नेस ज़रूर से शुरू करना चाहिए।

बेकरी का बिजनेस काफ़ी प्रॉफ़िटबल माना जाता है। इसमें काफ़ी कम लागत में आपको अच्छा मुनाफ़ा देखने को मिलता है। वहीं आजकल लोगों को अपने नाम का केक यानी की customized केक की चाहत ज़्यादा होती है। यदि आप भी खुदका कुछ करना चाहें तब आप इसकी शुरूवात कर सकते हैं।

6-. Electronic Shop का Business (इलेक्ट्रॉनिक शॉप का बिजनेस)

आज के इस आधुनिक युग में लोगों को आराम की काफ़ी ज़रूरत होती है। बस बटन दबाते ही चीजें हो जाएँ उन्हें बस ऐसी ही चीजों की आवस्यकता है। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे की फ़्रिज, कूलर, tv, माइक्रो वेव इत्यादि डिवाइस की डिमांड ज़ोरों से बढ़ रही है।

ऐसे में यदि आप एक Electronic Shop का Business शुरू करते हैं तब आपको इसमें काफ़ी मुनाफ़ा होने वाला है। ऐसा इसलिए क्यूँकि इनकी ज़रूरत बढ़ रही है और यदि आप अच्छे अच्छे ब्रांड के डिवाइस रखेंगे और उन्हें ठीक मूल्य में बेचेंगे तब आपको इसमें मुनाफ़ा अवस्य होगा। यह एक ऐसा बिज़्नेस है जिसकी तरक़्क़ी धीरे धीरे बढ़ने वाली है।

7- मेडिकल शॉप या क्लीनिक सेंटर | Open Medical shop and earn more money in hindi

इस समय मेडिकल जैसा अच्छा कमाई शायद ही किसी मे हो आपके पास कोई डिग्री नहीं है तो आप एक अच्छा मेडिकल डिग्री वाला एक बंदा रखकर अपना मेडिकल चला सकते है और उसको सैलरी बेस पे रख सकते है

स्वास्थ्य एक ऐसा विषय है जिससे सम्बंधित व्यवसाय कभी बंद हो ही नहीं सकता है। हर व्यक्ति स्वस्थ रहना चाहता है परन्तु जीवन में कभी न कभी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या आती रहती है। जिसका निदान सिर्फ डॉक्टर्स के पास है और डॉक्टर्स भी मरीज को देखकर उचित दवा लेने को कहते हैं और दवा मेडिकल शॉप पर ही मिलती है।

आजकल दवाएं बहुत महंगी हो गयी हैं मेडिकल शॉप में प्रॉफिट मार्जिन भी बहुत ज्यादा है एक बार समाचार पत्र में छपा था “यदि ताजमहल बनवाना हो तो मेडिकल खोल लो” यदि आप के पास बी.फार्मा या डी.फार्मा की डिग्री है और आपको इस क्षेत्र में थोडा बहुत अनुभव है तो आप मेडिकल शॉप के साथ क्लीनिक सेंटर भी खोल सकते हैं। एक बार आपका क्लीनिक चल जाने के बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा इस बिज़नस की काफी संभावना है।

मुझे पूरी उम्मीद है की मेडिकल शॉप  Best Startup Business Ideas का सबसे अच्छा विकल्प होगा।

8- यूटूब चैनल create करके

यह बिजनेस घर से बैठकर और बहुत ही आसानी से किया जा सकता है और यह बिजनेस पार्ट टाइम मे भी किया जा सकता है और आजकल लगभग आधे से ज्यादा आबादी के पास एंड्राइड फ़ोन उपलब्ध है। बड़े बूढ़े सब लोग You tube पर जाकर विडियो देखते हैं कोई कॉमेडी देखता, कोई मूवी, कोई न्यूज़ तो कोई बिज़नस वीडियोज। सब लोग अपनी मनपसंद की चीजें देखते हैं। क्या आपने कभी सोंचा है कि you tube पर वीडियो कहाँ से आते हैं? यूटूब पर हजारों लाखों की संख्या में चैनल बने हुए हैं जिस पर लोग रोज कोई ना कोई विडियो अपलोड करते रहते हैं।

जब कोई यूटूब चलाने वाला व्यक्ति अपनी मनपसंद का वीडियो सर्च करता है तो you tube पहले से अपलोड किये हुए वीडियोस को ही फ़िल्टर करके यूजर को उपलब्ध कराता है। अब जिस चैनल के वीडियोज को ज्यादा लोग देखतें हैं उसे उतना ही अधिक पैसा you tube से मिलता है इस प्रकार आप अपना खुद का यूटूब चैनल बनाकर अपनी स्किल के अनुसार विडियो बनाकर चैनल पर अपलोड कर सकते हो। जब आपका चैनल एक बार मोनेटाइज हो जायेगा और विज्ञापन आना शुरू हो जायेगा तो आपको गूगल से पैसा मिलना स्टार्ट हो जायेगा। इस तरह से गूगल भी पैसा कमाने का एक जरिया है। 

9- By Blogging | ब्लॉगिंग करके 

ब्लॉगिंग के लिए थोड़ा समय चाहिए होता है पर इसकी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है और इसमे भी अच्छा खासा मनी कमाया जा सकता है | आप खुद से यूट्यूब का हेल्प लेकर इसे स्टार्ट कर सकते है |

अगर कोई भी व्यक्ति घर बैठे कोई अच्छा ऑनलाइन बिजनेस आइडिया के बारे में सोच रहे हैं, तो उसके लिए ब्लॉग्गिंग से अच्छा ऑप्शन और कुछ हो ही नहीं सकता |

हम जानते हैं अधिकतर लोगों के लिए, एक online blog बनाना एवं उस blog में काम करके paisa कमाना थोड़ा कठिन हो जाएगा. लेकिन अगर आप चाहते हो तो हम आप लोगों को जरूर सहायता करेंगे  |

10-  कूकिंग से रिलेटेड शॉप

आज कल भाइयों किसी का घर शायद ही बचा हो नहीं तो सभी को बर्तन से लेकर गैस चूल्हा सिलिन्डर तक खरीददारी करनी पड़ती है साथ ही उनकी रेपइरिंग की भी बहुत नीड होती है इसलिए यह भी बिजनेस काफी अच्छा चलाया जा सकता है और यह बिजनेस कभी बंद नहीं हो सकता और इससे काफी अच्छा धन कमाया जा सकता है |

Comments

Leave a reply

Populate Missing Fields
Thank you!. Your message is successfully sent...
Populate Missing Fields