- Saturday, 11:57:20 PM, 17-Jul-2021
- Published By: #Admin
तालिबन और भारत के मधुर संबंध हैं या नहीं ?

Taliban aur Bharat k bich ek achha sambandh hai -
ऐसी हालत में भारत ख़ुद को एक अजीब स्थिति में पा रहा है | तालिबान को आधिकारिक तौर पर कभी मान्यता नहीं देने वाला भारत अब तालिबान को सत्ता पर काबिज़ होने की ओर बढ़ता देख रहा है.
शायद यही वजह है की भारत अपनी बरसों पुरानी नीति को छोड़कर तालिबान के साथ बैक-चैनल से वार्ता कर रहा है.
जून में जब भारत के विदेश मंत्रालय से पूछा गया कि क्या भारत सरकार तालिबान के साथ सीधी बातचीत कर रही है तो विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत अफ़ग़ानिस्तान में "अलग-अलग स्टेकहोल्डरों" के संपर्क में है.
Comments