Blog Open

संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय और सफलता की कहानी | Biography of Sandeep Maheshwari in Hindi

sandeep maheshwari biography in hindi

संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय | Biography of Sandeep Maheshwari in Hindi

[ Motivational Speaker Sandeep Maheshwari, CEO of imagebazaar.com, Youtuber ]

Sandeep Maheshwari जो जाने माने Enterpreneurs मे से एक हैं, ये एक Motivational Speaker के साथ साथ अपनी कंपनी imagebazaar.in के Founder और CEO भी हैं। इनकी पत्नी का नाम रुचि माहेश्वरी है, इनके दो बच्चे है, एक बेटा और एक बेटी। Sandeep Maheshwari को आज लगभग सभी जानते होंगे, सभी ने उनका नाम जरूर सुना होगा, उनके Motivational Lectures भी सुने होंगे। 

ये आज के youth के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत भी हैं। ये अपने Seminar के जरिए लोगों को नई राह दिखाते हैं, जो की बिलकुल मुफ्त है। और साथ ही इनके You Tube channel पे भी कोई भी add-sense नहीं रखते। इनके टोटल subscribers 20+ Million हैं। इनहोने अपने seminar मे न सिर्फ पढ़ाई लिखाई के बारे मे बताया अपितु, प्यार relationship जैसे शब्दों पे भी अपनी बातों को इतने सही पैमाने पे बुना की आज हर कोई उनके lectures को सुनना पसंद करता है। उनकी वजह से बहुत से लोगों का जीवन बदला है। चीजों को देखने और सोचने का नज़रिया बदला है। इनकी संपत्ति करोड़ो मे हैं, लेकिन वो सब इन्होने अपनी कंपनी से कमाया है। 

लेकिन क्या आप जानते हैं, ये यहाँ तक कैसे पहुचें। जाहिर सी बात है, किसी भी ऊंचाई तक पहुँचने के लिए कई सारी हार का सामना भी करना पड़ता है। तो आइये इस लेख मे हम जानते है, sandeep maheshwari के संघर्षो के बारे मे। इनके जीवन से जुड़ी बातों के बारे में, परिवार, तथा उपलब्धियों के बारे मे। 

संदीप महेश्वरी का शुरुआती जीवन (Early day of Sandeep Maheshwari)

Sandeep Maheshwari का जन्म 28 सितंबर 1988 को दिल्ली मे एक middle class family मे हुआ था। इनकी माता का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी था तथा इनके पिताजी का नाम रूप किशोर माहेश्वरी था, जिनका aluminium का business था। जो कुछ समय बाद बंद हो ज्ञ था, और इसी कारणवश इनके घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लग गई थी। जब यह business बंद हुआ था तब संदीप माहेश्वरी ने 10वी पास की थी, इस कारण उन्हे आगे की पढ़ाई करने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घर की जरूरतों के लिए ये पास ही के PCO पे भी बैठा करते थे। जैसे तैसे इनहोने 12वी पास की और पैसे कमाने के जरिये ढूँढने लगे। अपनी सूझबूझ के साथ इनहोने पैसे भी कमाए। लेकिन फिर भी जरूरते पूरी न हो पाती थी। जिसके कारण इन्होने किरोरीमल से चल रहे B.Com को दूसरे वर्ष के बाद ही छोड़ दिया। 

संदीप माहेश्वरी का संघर्ष (Struggle days of Sandeep Maheshwari)

संदीप माहेश्वरी जब 12वी कक्षा मे थे तब इन्होने घर पर ही Liquid Soap बनाया था, और उसे घर घर बेचने जया करते थे। इन पैसों से घर के खर्चे चलते थे, लेकिन ये काम ज़्यादा दिन नहीं चला क्यूंकी लोगों ने इसे खरीदने बंद कर दिया। जब वे स्नातक की पढ़ाई दिल्ली के करोरिमल के कॉलेज से तब उनकी रुचि modelling मे हुई, तब वे 19 वर्ष के थे। वे कॉलेज में छोटे Level पर modeling करने लगे और  Modeling Agency में Training लेने लगे। लेकिन उन्होंने वहाँ देखा कि उनके जैसे कई हजार Young Boys Model बनने की कतार में लगे है पर उन्हें एजेंसी  से धोखा ही मिलता था, क्योंकि 90 % एजेंसी फ़्रौड थी। यही सब देखकर उनका ध्यान photography की तरफ बढ़ा, और तब उन्हे एहसास हुआ की उनका करियर इसी field मे है। उन्होने South Africa से 2 सप्ताह का course join कर लिया, और साथ ही अच camera खरीद कर उससे फोटो खींचना भी शुरू कर दिया। उन्होने photography को अलग level पे ले जाने का सोचा और इसीलिए Newspaper मे free portfolio छपवा दिया। विघयापन को पढ़कर काफी लोग आए, और ये उनकी जिंदगी की पहली सबसे अछि कमाई थी। उन्होने photography मे world record भी बनाया, जिसमे 12 घंटे मे 100 Models के 10,000 फोटो खींच कर Limca Books मे अपना नाम दर्ज कर लिया। इसके बाद Modeling तरफ मूड गए। 

मॉडलिंग में मिली असफलता के बाद उन्होंने खुद की एक कंपनी खोली जिसका नाम Audio visual pvt. ltd. था। यह कंपनी कुछ समय ही चली। इस कंपनी से उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली। बाद में इसे भी बंद करना पड़ा। इस तरह उन्हें इस काम भी असफलता मिली। संदीप माहेश्वरी बार बार मिल रही असफलता से परेशान रहने लगे थे। इसी समय उनके एक दोस्त ने उन्हें एक मल्टी नेशनल लेवल मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन करायी। इस कंपनी में काम करके वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारना चाहता था। परन्तु इस काम में उन्हें निराशा के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा और इस कंपनी को भी छोड़ना पड़ा।

2002 में संदीप माहेश्वरी ने अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर एक कंपनी खोली।  उन्हें उम्मीद थी कि इस बार वह सफल हो जायेंगे, परन्तु उनकी यह कंपनी केवल 6 महीने ही चल पायी। उनके साथ इस कंपनी में धोखा हुआ था। इस तरह अब तक संदीप माहेश्वरी जो भी काम करते उसमे असफलता मिल रही थी। वह इन असफलताओं और परिवार कि आर्थिक स्थिति को लेकर बहुत परेशान रहने लगे। वह जिस भी कार्य को करते असफलता के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगता। उनके ऊपर परिवार की जिम्मदारी थी। वह अपने परिवार में सबसे बड़े थे। और उनकी एक छोटी बहन थी। उन्होंने  अपनी असफलताओ के अनुभव के आधार पर मार्केटिंग पर एक बुक लिखी और  लोगो  को बेचना शुरू किया।  परन्तु उनकी यह बुक भी ज्यादा कमाल नहीं कर पायी और एक बार असफलता का मुँह देखना पड़ा।

Sandeep Maheshwari की life का turning point

संदीप माहेश्वरी  निराशा के साथ जीने लगे थे, लेकिन उसी समय एक बार उन्होंने एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी के सेमिनार परिचर्चा में दोस्तों के साथ हिस्सा लिया. उन्हे सेमिनार मे कुछ खास समझ नहीं आया, लेकिन उन्होने जब ये देखा की एक 21 साल का लड़का लाखों कमा रहा है, तब उन्हे फिर से कोशिश करने की हिम्मत मिली।  इनहोने ने ठान लिया कि वह 21 साल के लड़के की तरह ही नया उद्यम आरंभ करेंगे। अब Sandeep Maheshwari के दिल और दिमाग में दो ही शब्द उभरे “आसान है ” यही उनकी life का turning point था। 

Sandeep Maheshwari की imagesbazaar.com Company 

World Record बनाने के बाद इनके पास कई models आने लगी और साथ ही साथ Advertisement Companies भी आने लगी थी। इन्होंने एक website बनाई जिसका domain name imagesbazaar.com था। धीरे धीरे इनकी कंपनी भारत की बड़ी Photography Agency बन गई। अभी इनके पास 45 देशों से लगभग 7000 से ज़्यादा client हैं। ये अपने seminars मे लोगों को प्रेरित करते हैं, तथा जीवन से जुड़ी समस्याओं को दूर करते हैं। इनके seminar से कई लोगों की ज़िंदगी मे सुधार आया है। आज ये एक successful entrepreneur हैं, और imagesbazaar.com के CEO और Founder हैं। शुरुआत मे ये website पे उन्हे सफलता नहीं मिली थी, इसपे बस Indian Models की फोटो थी और सिर्फ Indian Photographer ही ईसपे फोटो डालते थे। लेकिन अब ये worldwide हो गई है। 

उन्होने इस कंपनी को 26 वर्ष की उम्र मे शुरू किया था, इस कंपनी को अचे मुकाम तक पाहुचाने के लिए इनहोने बहुत मेहनत की। दिन मे ये photographs click करते थे, और रात मे इन्हे एडिट करके website पे upload करते थे। आज इस website पे करोड़ो से भी ज़्यादा Photos हैं। 29 साल की उम्र में संदीप माहेश्वरी युवा भारत का सबसे प्रसिद्ध उद्योगपति चुना गया है।आज संदीप माहेश्वरी बहुत सारे लोगो को मोटीवेट करते है।  उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते  है।  जो लोग असफल हो जाते है उनका साहस बढ़ाते  है उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है।  

इमेज बाजार भारतीय वस्तुओं और व्यक्तियों का चित्र सहेजने वाली सबसे बड़ी ऑनलाईन साइट है। इसके पोर्टल में एक लाख से भी अधिक नये मॉडलों की तस्वीरें संरक्षित है। इतना ही नहीं कई हजार कैमरामैन इस वेबपेज के साथ काम करते हैं। 

संदीप माहेश्वरी smtv platform

Smtv एक Video Platform है, जिसे Sandeep Maheshwari और उनकी Team ने बनाया है। इस Platform पे ये अपनी Seminars और Live Sessions की Video Upload करते हैं। 

संदीप माहेश्वरी का प्यार और वैवाहिक जीवन (Love and Married life of Sandeep Maheshwari)

संदीप माहेश्वरी जब कक्षा 11 मे थे तब उनकी मुलाक़ात नेहा से हुई। ये मुलाक़ात पहले दोस्ती और फिर धीरे धीरे प्यार मे बदल गई। जब उन्होने अपने जीवन मे सफलता पा ली, तब नेहा से वैवाहिक जीवन मे जुड़ गए। आज इनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। Sandeep Maheshwari का कहना है की, उनके संघर्सों मे तथा सफलताओं मे Neha Maheshwari का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। 

संदीप माहेश्वरी के पुरस्कार (Sandeep Maheshwari Awards)

1.    Sandeep Maheshwari को 2013 का “Entrepreneur India Summit” से “Creative Entrepreneur of the year” का अवार्ड 2014 मे प्रदान हुआ। 
2.    इन्हे “Business World Magazine” से India का “Best Promising Entrepreneur” का Award मिला। 
3.    ये “Global Marketing Forum” के द्वारा “Star Youth Achiever” के रूप मे चुने गए। 
4.    इन्हे “British Council” से “Young Creative Entrepreneur” का award मिला। 
5.    इन्हे “ET Now Channel” के द्वारा “Top Entrepreneur” का award मिला। 

संदीप माहेश्वरी के अनमोल बातें (Priceless words of Sandeep Maheshwari)

संदीप का मानना है कि जो भी मन में आये उसका प्रयोग  खुलकर पुरे मन से करो क्योकि एक बार समय  गुजर गया तो वो समय  फिर दुबारा नही आने वाला। अगर कोई आपका  मजाक कर रहा है, तो परेशान ना हो, बस चुप रहे, जहाँ चाह है, वहाँ राह है। ज्ञान बढाकर कभी भी अपना अहंकार  ना  बढ़ाये, यदि ऐसा करते हो तो तुम्हरी सिखने की उम्र समाप्त हो जाएगी। संदीप माहेश्वरी जी का कहना है कि, हर किसी के अंदर उसका गुरू रहता है। बस जरूरत हैं तो सही समय पर उसका अनुभव करने की। संदीप अब युवाओं के लिए गुरू की तरह है, लोग उनके द्वारा कहे गये शब्दों को ध्यान से सुनते है और अपने जीवन में लाने की कोशिश भी करते हैं। संदीप के जीवन का सबसे बड़ा शब्द है ‘आसान’। उनका मानना है जीवन में कुछ भी कठिन नहीं है, सभी कुछ आसान है। सिर्फ पूरी शिद्दत से आप खुद के लक्ष्य के पीछे लगे रहिए। 


    
 

Comments

Leave a reply

Populate Missing Fields
Thank you!. Your message is successfully sent...
Populate Missing Fields