- Friday, 12:14:00 AM, 05-Jan-2024
- Published By: #Admin
Redmi Note 13 5G Details Specifications in Hindi
नमस्कार दोस्तों Sanjay Tales में आप सभी का स्वागत है!
दोस्तों आज लॉन्च हो चुका है रेडमी की तरफ से रेडमी की नोट 13 5G (Redmi Note 13 5G) सीरीज जिसमें तीनों सीरीज लॉन्च हुए हैं जैसे कि Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro Redmi Note 13 Pro Plus तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे रेडमी नोट 13 5G (Redmi Note 13 5G) के बारे में इसके पहले 13 सीरीज की रेडमी 13 5G (Redmi 13 5G) और रेडमी 13C 4G (Redmi 13C) वेरिएंट आ चुका था अब रेडमी की तरफ से रेडमी की 13 सीरीज में रेडमी नोट 13 सीरीज लॉन्च हुई है।
दोस्तों इसकी सेल 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी।
फीचर के मामले में यह फोन बहुत ही अच्छा लग रहा है जैसा कि अगर आप जानते भी होंगे तो रेडमी के तीनों सीरीज 13 और 13 प्रो 13 प्रो प्लस में अलग-अलग प्रोसेसर का प्रयोग किए गए हैं।
तो इस आर्टिकल में हम केवल रेडमी नोट 13 5G (Redmi Note 13 5G) के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
इस आर्टिकल को आप पूरा जरूर पढ़िएगा आपको एक-एक छोटी से छोटी जानकारी भी इसमें दी जाएगी।
जैसा कि आप सबको पता ही है रेडमी की नोट (Redmi Note) सीरीज Series जो है पिछले लगभग 10 सालों से बहुत ही पापुलर सीरीज मानी जाती है रेडमी नोट सीरीज के फोन परफॉर्मेंस के मामले में, कैमरे के मामले में, मतलब हर एक चीज के मामले में अच्छी मानी जाती है।
और आपको बता दे रेडमी नोट 13 (Redmi Note 13 5G) मैं तीन कलर वैरायटी है।
Prize Gold गोल्ड
Stealth ब्लैक
Active व्हाइट
दोस्तों यह रेडमी की तरफ से 5G स्मार्टफोन है जो 120 हर्ट्स के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा।
इसमें इसका डिस्प्ले जो है सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी और इस फोन में जो इसकी मोटाई है यानी थिकनेस है वह 7.6mm का मिलने वाला है और इसमें इसके कैमरे के बारे में बात किया जाए तो कैमरा इसमें 108 मेगापिक्सल का Triple Camera मिलेगा और यह 3X Zoom का सपोर्ट भी करेगा।
अगर हम काम शब्दो में कहें तो:
यह फोन आपको IP54 रेटिंग के साथ मिलेगा जो हमेशा धूल और पानी के छीटे से सुरक्षित रहेगा इतना ही नहीं डिस्प्ले पर लगा गोरिल्ला ग्लास 5 इसे खरोचों के प्रति अत्यधिक प्रतिरोधी बनता है । यानी गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन से इसकी जो डिस्प्ले है वह काफी सुरक्षित रहेगी।
Redmi Note 13 5G को पावर देने वाली पूरे दिन चलने वाली अर्थात बैटरी जो इसमें दी गई है। इसमें जो बैटरी मिलने वाली है वह 5000 mAh की बैटरी मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए इन द बॉक्स आपको 33W का फास्ट चार्जिंग एडेप्टर भी मिलेगा और इसमें जो डाटा केबल है वह टाइप ए टू टाइप सी डाटा केबल भी रहेगी।
इसके बॉक्स के अंदर आपके हैंडसेट के साथ चार्जर एडेप्टर, चार्जिंग केबल, सिम Ejected Tool, टीपीयू केस, ग्राहक सेवा, गारंटी कार्ड, वारंटी card, यूजर गाइड जैसे कई चीजों के बारे में भी जानकारी दी गई है।
दोस्तों इसमें डिस्प्ले जो है गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है Lekin कौन सा गोरिल्ला ग्लास- ‘कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5’ का प्रोटेक्शन है और इसमें एक चीज़ है कि इस फोन में IP54 स्प्लैश और दस्त रेजिस्टेंस भी है यानी आपको धूल और हल्के पानी वगैरह से बचाया भी सकता है।
Redmi Note 13 5G के साथ रेडमी नोट पर अब तक के सबसे पतले पेजयल्स और 1 बिलियन रंगों के समर्थन के साथ 6.67” इंच एमोलेड डिस्प्ले AMOLED के साथ एक आकर्षक मल्टीमीडिया सेट का या स्मार्टफोन का अनुभव या आनंद ले सकते है।
Example इतना ही नहीं फोटो लेना आपको दाल चावल बनाने जितना आसान है। Redmi Note 13 5G पर वायर शटर के साथ आपको तस्वीर लेने के लिए बस दाल चावल कहना है।
Likes इसकी डिस्प्ले 120 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी जो कॉर्नर पर थोड़ा सा Boxi डिजाइन नहीं बल्कि हल्का सा कर्व मिलेगा और इसके स्क्रीन टू बॉडी रेशों वह 93.3% है इसके डिस्प्ले की साइज 6. 67” इंच है, मतलब अगर कहा जाए सेंटीमीटर में तो यह 16.94cm सेंटीमीटर है।
इस फोन की डिस्प्ले अमोलेड होने के कारण इसमें जो कलर मिलाने मिलेंगे वह बहुत ही बेहतरीन मिलेंगे जिससे आपको कलरफुल डिस्प्ले के तहत आपको बढ़िया-बढ़िया पिक्चर क्वालिटी भी मिलेगी।
जैसा कि आप जानते हैं कि 5G फोन है तो इसमें रेडमी के मतलब 5G Band कितने सपोर्ट करने वाले हैं तो इस फोन में रेडमी के 5G Band जो है वह 13 5G Band सपोर्ट करेंगे जो की इंडिया के सभी 5G बैंड को सपोर्ट करेगा। और इसमें जो साउंड सपोर्ट करने वाला है वह डॉल्बी एटमॉस का फूल आने वाला है नहीं डॉल्बी एटमॉस साउंड इसमें मिलने वाला है यानी रेडमी नोट 13 5G में Dolby Atmos का सपोर्ट मिलेगा। इस स्मार्टफोन को सपोर्ट करने वाला नया जो सॉफ्टवेयर है, यानी प्रोसीजर है सब बहुत ही शक्तिशाली 5G प्रोसेसर है, जिसका नाम है MediaTek Dimensity 6080 जो की 2.40 GHz पर क्लॉक किया गया है, साथ ही 12 जीबी राम और 256 जीबी स्टोरेज जो UFS 2.0 स्टोरेज के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करता है कि आप बिना किसी रूट का रुकावट के मल्टीमीडिया, गेम, वीडियो, वीडियो एडिटिंग कॉलिंग, वीडियो प्लेबैक सब कुछ कर सकते हैं।
यह फोन आपकी इंटरनेट की गति को तेज कर देगा क्योंकि इसमें 5G प्रोसेसर है और यह जो Processor है। वह 6nm प्रक्रिया प्रौद्योगिकी पर निर्मित या लंबे समय तक बैटरी जीवन के लिए प्रभावी बिजली प्रबंध सुनिश्चित करता है Android 13 और MIUI 14 पर आधारित है। Redmi Note 13 5G आपकी दैनिक आवश्यकताओं के लिए एक बहुत ही अच्छा फीचर के साथ आया हुआ है।
इस फोन की मोटाई 7.6mm मिलने वाली है और साथ ही इसके वजन का कहा जाए तो यह 173.5 ग्राम का है।
और दोस्तों इसमें कैमरे के लिए बताया जाए तो इस फोन में 108 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा के साथ अपनी और अपने साथ अविस्मरणीय यादें बनाएं और 8 मेगापिक्सल का ultra-wide camera के साथ का विस्तार करें! और इसमें दो मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी दिया गया है। इस फोन में सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल के साथ है। जो पंच होल डिस्पले के साथ दिया गया है। फ्रंट और रियर कैमरे पर नई फिल्म फिल्टर का उपयोग करके उनके साथ अपने फोटो को और भी सौंदर्य या कई गुना अच्छा बड़ा कर बना सकते हैं।
और इसके कैमरे से जो फोटो अन्य पिक्चर क्वालिटी है या वीडियो क्वालिटी है वह काफी अच्छी होने वाली है।
और दोस्तों इसमें जो प्रोसेसर किया गया है वह मीडियाटेक डाइमेंसिटी का 6080 प्रोसेसर किया गया है यह प्रोसेसर 6nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।
जैसा कि इस फोन के बारे में बताया जा रहा है जो इसकी बैटरी चलेगी मतलब 26.5 दिन स्टैंड टाइम है।
. 138 घंटे म्यूजिक प्लेबैक कर सकते हैं।
. इसमें 19 घंटे फुल एचडी वीडियो प्लेबैक भी कर सकते हैं।
. अगर आप लगातार बात करने वाले हैं तो इसकी बैटरी 29 घंटे चलेगी।
. इस फोन में 3.5 म हेडफोन जैक दिया गया है।
. इस फोन में आईआर ब्लास्टर भी दिया गया है।
. इस फोन में Upto 12GB राम और इसकी स्टोरेज डिवाइस 256GB जीबी तक होगी।
. इसमें Upto 8GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट भी है।
Some Important Details Specifications of Redmi Note 13 5G:
Display: 6.67” AMOLED 120Hz Refresh Rate
Camera: Rear 108+8+2 MP and Selfie camera 16 MP
Processor: MediaTek Dimensity 6080 5G, 2.4 Ghz
Battery: 5000 mAh + 33W Charger
Price: 16,999 (8GB+128GB), 18,999 (8GB+256GB), 20,999 (12GB+256GB)
तो आप जरूर बताइए यह फोन आपको कैसा लगा इस फोन के बारे में आप क्या सोचते हैं। लेना चाहते हैं कि नहीं लेना चाहते हैं जो भी हो दोस्तों आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं और अपनी राय भी दे सकते हैं।
धन्यवाद दोस्तों आपका दोस्त Sanjay Tales!
Q. Redmi Note 13 5G में फ्रंट कैमरा कितने मेगापिक्सेल का है?
a. 16 MP
b. 13 MP
c. 32 MP
d. 20 MP
Q. Redmi Note 13 5G में Rear कैमरा कितने मेगापिक्सेल का है?
a. 100+2+2 MP
b. 108+8+5 MP
c. 108+8+2 MP
d. 108+8 MP
Q. Redmi Note 13 5G में कौन सा processor है?
a. MTD 6080
b. MTD 6020
c. MTD 6100
d. SD 7 Gen 2
Q. Redmi Note 13 5G में Charger है-
a. 18W
b. 33W
c. 67W
d. 80W
Comments