Blog Open

  • Saturday, 4:06:39 PM, 31-Jul-2021
  • Published By: #Admin

राज कुन्द्रा की कहानी | Raj Kundra news in hindi

raj kundra news in hindi

राज कुन्द्रा का जीवन परिचय (Raj kundra Biography in hindi) 

राज कुन्द्रा एक ब्रिटिश व्यापारी (Raj Kundra Businessman) हैं । साधारण तौर पर आज कल लोग इन्हें इनके नाम से नहीं बल्कि वर्तमान में राज कुन्द्रा की पत्नी (Raj Kundra Wife) बॉलीवुड की एक मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी की वजह से इनको जानते हैं हाल ही में ये पॉर्न मूविज केस में फ़से हुए हैं

तो आइए आज हम इनको भलीभाती जानते हैं और इनके ऊपर लगने वाले आरोपों के विषय में भी चर्चा करेंगे -

साधारण परिवार से आने वाले राज कुंद्रा का जन्म (Raj kundra date of birth) लंदन, यूनाइटेड किंगडम में 9 Sept 1975 में हुआ था। राज कुंद्रा के पिता का नाम बालकृष्ण कुंद्रा है और इनकी माता का नाम उषा रानी कुंद्रा है साथ में राज कुंद्रा की तीन बहने भी है।

राज कुन्द्रा फिल्मी दुनिया के जाने माने नायक भी (Raj kundra Hero) हैं | 

इंहोने बस कंडक्टर की नौकरी करने के बाद अपना छोटा सा बीजनेस (Raj Kundra Business) प्रारम्भ किया था 

पूरा नाम (Full Name) रिपु सूदन कुंद्रा
जन्म दिवस (Birth Date) 9 सितम्बर 1975
जन्म स्थान (Birth Place) लंदन, यूनाइटेड किंगडम
उम्र (Age) 46 साल
गृहनगर (Hometown) लंदन, यूनाइटेड किंगडम
राष्ट्रियता (Nationality) ब्रिटिश भारतीय
पेशा (Profession) बिजनेसमैन
धर्म (Religion) हिन्दू
शौक (Hobbies) यात्रा करना
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
लंबाई (Height) 5 फ़ीट 10 इंच
बालों का रंग (Hair Colour) काला
आंखो का रंग (Eye Colour) काला
राशि (Zodiac Sign) कन्या राशि
शिक्षा (Education) 12वी तक
कुल संपत्ति (Net Worth) 2700 करोड़

 

राज कुंद्रा का फ़ैमिली (Raj Kundra Family)

माता का नाम उषा रानी कुंद्रा
पिता का नाम बाल कृष्ण कुंद्रा
पहली पत्नी कविता कुंद्रा
दूसरी पत्नी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
बच्चे शमिषा कुंद्रा और विआन राज कुंद्रा

 

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का संबंध (Raj kundra and Shilpa Shetty Relationship)

राज कुन्द्रा और शिल्पा शेट्टी का एक पति-पत्नी वाला (Husband-Wife) रिश्ता है हालांकि अपने जीवन काल में इंहोने दो शादी की है। उनकी पहली पत्नी जिनका नाम कविता कुंद्रा था | साल 2009 में (शिल्पा शेट्टी से) दोनों की शादी हो गई। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के अब वर्तमान में दो बच्चे (Raj Kundra childrens) भी हैं।

राज कुन्द्रा की पहली पत्नी (Raj Kundra first wife)

राज कुन्द्रा की पहली पत्नी का नाम कविता कुंद्रा (Kavita Kundra) था |

राज कुंद्रा अवार्ड (Raj Kundra Awards)

यह एक Awarded पर्सन भी हैं | स्वच्छ भारत अभियान में भागीदारी के लिए राज कुंद्रा को चैंपियन ऑफ़ चेंज अवार्ड 2019 से नवाजा गया। जो की इन्हे 20 जनवरी 2020 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में भारत के राष्ट्रपति द्वारा मिला था |

राज कुंद्रा बिज़नेस (Business, Raj kundra bussiness)

इंहोने अपने कैरियर की शुरुआत 18 साल की उम्र में तब हुई थी जब उसके पिता ने कुछ पैसा देकर उनसे कहा कि अपना व्यापार करो। उस पैसे को लेकर ये दुबई निकल गए और फिर नेपाल आ गए नेपाल में उन्होंने अपना एक छोटा सा बिजनेस प्रारम्भ किया जो नेपाल से ब्रिटेन तक होता था। धीरे-धीरे उस व्यापार में काफी अच्छी सफलता मिली और एक ही साल में  लगभग दो करोड़ यूरो (YURO) कमा लिए।  इंहोने बाद में हीरे का व्यापार जहाँ वह व्यापार भी चल पड़ा और बाद में उन्होंने रियल एस्टेट स्टील स्क्रैप और अन्य क्षेत्रों में अपना छलांग लगाना शुरू कर दिया। ज्यादा समय उन्हें व्यवसाय करते हुए नहीं हुआ था कि अब तक वह 10 कंपनियों मालिक भी हो चुके थे।

राज कुंद्रा फिक्सिंग विवाद 

कहते हैं हर सफल आदमी के जीवन में कुछ सफलताएं होती हैं तो कुछ विवाद भी होते हैं। राज कुंद्रा के जीवन में भी कुछ ऐसे विवाद हैं जिनकी वजह से वे लाइमलाइट में बने रहते हैं।

उनके जीवन का सबसे पहला विवाद आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग करते हुए साल 2013 में हुआ। जिसकी वजह से वह दिल्ली में अरेस्ट के लिए गए थे उनकी कुछ टीम के मेंबर भी गिरफ्तार हुए थे। साल 2015 में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में उन्हें क्रिकेट और उससे संबंधित गतिविधियों से बैन कर दिया गया।

दो हजार अट्ठारह में पूनम पांडे के द्वारा भी इन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया इस आरोप में उन्होंने 200 करोड़ का बिटकॉइन घोटाला किया था। जिसकी वजह से पुणे पुलिस ने इन्हें कस्टडी में ले लिया था।

मल्टी लेवल माइनिंग स्कीम के प्रमोशन के दौरान भी इन पर घोटाले का आरोप लगा था जिसकी वजह से इन्होंने कई लोगों को काफी नुकसान पहुंचाया था।

राज कुंद्रा की सम्पति (Raj Kundra Networth)

वर्त्तमान में राज कुंद्रा के कुल सम्पति 2700 करोड़ से भी अधिक की है। यह एक अमीर व्यक्ति के रूप में भी जाने जाते हैं |

राज कुन्द्रा पर लगे आरोप (Raj Kundra Cases | Raj kundra Arrest)

19 Jul 2021 को राज कुंद्रा के घर से मुंबई पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। उन पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार उन्होंने इस अश्लील इंडस्ट्री में करोड़ो रुपए का निवेश किया है। खबर के अनुसार यह एप्लीकेशन के जरिए इन वीडियोज़ को वायरल कराते थे। भारत में ऐसी वीडियो शूट करके विदेशों में बेचकर वह काफी पैसा कमाते हैं। इस मामले में और भी फिल्मी डायरेक्टर और एक्टर को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। हाल ही में यह न्यूज़ राज कुन्द्रा पोर्नोग्राफी (Raj kundra Pornography) नाम से ट्रेंडिंग में भी है |

उम्मीद है की इन मामलों से वे जल्द ही बाहर आ जायेंगे |

उम्मीद है की आप सभी को मेरा यह ब्लॉग एक अच्छि जानकारी दिया होगा | अगर इससे रिलेटेड आप कुछ और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो मुझे अवश्य कमेंट करें |

Comments

Leave a reply

Populate Missing Fields
Thank you!. Your message is successfully sent...
Populate Missing Fields