Blog Open

  • Thursday, 2:50:41 AM, 29-Jul-2021
  • Published By: #Admin

Nokia 110 4G Specifications in hindi - नोकिया ने लांच किया भारत का सबसे सस्ता और किफ़ायती फोन

nokia 110 4g phone specifications

Nokia 110 4G Phone के बारे में

नोकिया कंपनी ने वैसे तो कई सारे फिचर वाला  फोन लांच कर चुका है लेकिन नोकिया ने एक और फोन नए फिचर के साथ बाजार में  लांच कर दिया है और इस सेट का नाम Nokia 110 4g रखा है  जो बहुत ही खूबसूरत डिज़ाइन के साथ-साथ स्टाएलिश भी है |

आज कल के लोग अगर कोई फोन बाजार में नया आता है तो सबसे पहले उस फोन की कीमत, लुक और बैटरी बैकअप और भी कई चीजे जानने के लिए इक्षुक हो जाते हैं तो इसीलिए हम आपको इससे रिलेटेड सारी चीजे कवर किए हैं|

Nokia 110 4G Phone Price, Nokia 110 4G Phone battery backup, Nokia 110 4g Specifications, Nokia 110 4g Phone Storage इत्यादि तो आइये इनको डीटेल में जानते हैं -

Nokia 110 4G Phone की भारत में कीमत 

Nokia 110 4G Phone Price in india - Nokia 110 4G की कीमत 2,799 रुपये है और यह तीन रंगों एकवा, काला और पीला रंगों में लांच हुआ है। फोन की सेल 24 जुलाई से Amazon और Nokia के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी।

 Nokia 110 4g की विशेषताएँ

Nokia 110 4G Specifications - यह फोन एक नॉन-टचस्क्रीन डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 120x160 पिक्सल है। 

इसमें 128 एमबी वाली रैम के साथ-साथ 48 एमबी की इंटरनल मेमोरी भी मिलेगी | इसमे हम अलग से 32GB वाली एसडी कार्ड अर्थात मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं |

इसको HMD के द्वारा लॉंच किया गया है |

Nokia 110 4G Phone बैटरी बैकअप

Nokia 110 4G Phone battery backup - इसका बैकप 13 से 14 दिन का होता है इसका यह बहुत ही बड़ा फायदा है आजकल लोग लंबी tour या journey ke दौरान इसे एक बार चार्ज कर लेने पर चार्जिंग की आवश्यकता नहीं होगी |

Nokia 110 4G में 1020mAh की बैटरी है जिसे नीचे की तरफ बिल्ट-इन माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट का इस्तेमाल करके चार्ज किया जा सकता है। फोन में 4G VoLTE, इन्फ्रारेड और बहुत कुछ जैसे कनेक्टिविटी विकल्प हैं

Nokia 110 4G Phone Storage & Its Processor

Nokia 110 4G में Unisoc T107 प्रोसेसर लगा है जो एक फीचर फोन के लिए काफी है। इसमें 128MB RAM मिलता है और 48MB इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है लेकिन मेमोरी कार्ड स्लॉट के बिना आप अधिक डेटा या फ़ाइलें नहीं जोड़ सकते। यह डिवाइस 0.3MP के रियर कैमरे के साथ भी आता है।

 मुझे इस बात की खुशी हुई की आप लोग तक यह जानकारी जल्द से जल्द मिली और और इसको पेरचेज़ purchase कर सकते हैं जिसका लिंक हैं Buy - Nokia 110 4g by Flipkart  यहाँ से खरीदने या देखने के लिए क्लिक करें

 

Comments

Leave a reply

Populate Missing Fields
Thank you!. Your message is successfully sent...
Populate Missing Fields