Blog Open

  • Friday, 9:29:37 PM, 13-Aug-2021
  • Published By: #Admin

Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion स्मार्टफोन हो रहे है लांच, जानिए कीमत और लांचिंग डेट हिन्दी में | Motorola Edge 20 price in india

motorola edge 20 phone launch in india

Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion स्मार्टफोन कीमत (Motorola Edge 20 price in india)

मोटोरोला कंपनी, Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion स्मार्टफोन. को नए टेक्नालजी से लैस करके बनाई है | Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion भारत में 17 अगस्त को लॉन्च होने वाले हैं, टिप्स्टर के अनुसार, मोटोरोला एज 20 फ्यूजन रेंज में दो स्टोरेज फोन जबकि एज 20 स्मार्टफोन सिंगल में ही उपलब्ध कराया जाएगा। एज 20 फ्यूजन के 6 GB रैम व 128 GB स्टोरेज फोन को 21,499 रुपये जबकि 8 GB रैम व 128 GB स्टोरेज फोन को 23,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं 8 GB रैम व 128 GB स्टोरेज वाले मोटोरोला एज 20 को लगभग 29,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा सकता है।। यह फोन 5G स्मार्टफोन हैं और यह भारत का सबसे पतला स्मार्ट फोन होगा इसके पहले मोटोरोला कंपनी ने बहुत से स्मार्टफोन लांच किया है लेकिन समयनुसार नयी टेक्नालजी को नजर रखते हुए इस फोन को मार्केट में बड़े लेवेल पर उतारेंगी |

Motorola Edge 20 Fusion फोन की विशेषताएँ (Motorola Edge 20 Fusion Specifications in hindi)

Motorola Edge 20 Fusion स्मार्टफोन भारत में 6 GB रैम, 128 GB स्टोरेज और 8 GB रैम, 128 GB स्टोरेज में आएगा। फोन के 6 GB रैम वाले फोन की कीमत 21,499 रुपये होगी। वहीं, फोन के 8 GB रैम वाले फोन की कीमत 23,999 रुपये होगी। 

भारत में कीमत                          लगभग  ₹ 24,999
इस फोन की परफॉर्मेंस Qualcomm Snapdragon 720G
डिस्प्ले 6.7 इंच (17.02 सेमी.)
फोन स्टोरेज (द्वितीयक मेमोरी)                         128 GB
फोन का कैमरा 108 MP + 8 MP + 2 MP
बैटरी बैकप 5000 MAh
रैम (प्राइमरी मेमोरी) 8 GB

 

Motorola Edge 20 फोन की विशेषताएँ (Motorola Edge 20 Specifications in hindi)

इस फोन को 8 GB रैम व 128 GB स्टोरेज वाले मोटोरोला एज 20 को लगभग 29,999 रुपये में लांच किया जा सकता है।

भारत में कीमत                          30,000 रुपये से कम
इस फोन की परफॉर्मेंस Qualcomm Snapdragon 778G
डिस्प्ले 6.7 इंच (17.02 सेमी.)
फोन स्टोरेज (द्वितीयक मेमोरी)                         128 GB
फोन का कैमरा 108 MP + 8 MP + 2 MP
बैटरी बैकप 4000 MAh
रैम (प्राइमरी मेमोरी) 8 GB
अपर कैमरा
16MP URLTRAWIDE कैमरा + मैक्रो विजन
मिडल कैमरा
108MP हाई-रेज सेंसर
लोअर कैमरा
OIS के साथ 8MP 3X टेलीफोटो

Comments

Leave a reply

Populate Missing Fields
Thank you!. Your message is successfully sent...
Populate Missing Fields