- Saturday, 8:30:00 PM, 02-Mar-2024
- Published By: #Admin
IPL 2024: जारी हुआ आईपीएल 2024 के पहले फेज का शेड्यूल, कितने बजे से खेला जायेगा यह मुकाबला? आईये जाने पूरी डिटेल में जानकारी:
IPL 2024: जारी हुआ आईपीएल 2024 के पहले फेज का शेड्यूल, कितने बजे से खेला जायेगा यह मुकाबला? आईये जाने पूरी डिटेल में जानकारी:
IPL 2024 start Date and details information:
जैसा कि आप सब लोग जान ही रहे होंगे कि आईपीएल IPL आने वाला है आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कुछ अलग ही माहौल बनने वाला है क्योंकि कुछ टीमों के कप्तान को लेकर चेंज किए गए हैं जैसे मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या को रखा गया है तो इसका कितना असर पड़ने वाला है टीम्स पर या खिड़की पर या पूरे मैच पर यह देखना बहुत ही रोमांचक होगा।
इस साल आईपीएल IPL की शुरुआत 22 मार्च 2024 से होने जा रहा है उद्घाटन मैच में चैंपियन चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में चेन्नई के एस सितंबर स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा। काउंसलिंग में गुरुवार को पहले 21 माचो के शेड्यूल की घोषणा की जा चुकी है यह मुकाबला देश के 10 अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे।
जैसा कि बताया जा रहा है कि आईपीएल 2024 के पहले 21 माचो में चार डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे खाने का मतलब यह है कि एक दिन में दो-दो मुकाबले होंगे यानी दो चार टीम में एक दिन में मिलेंगे। जिसमें पहला दिन का पहला मुकाबला दोपहर 3:30 से खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7:30 से खेला जाएगा। इस साल भी पूरी आईपीएल की टीम 10 टीमों के साथ बनी हुई है।
आईपीएल 2024 में 10 टीमों का विवरण क्रमशः यह है:-
1. चेन्नई सुपर किंग CSK
2. दिल्ली कैपिटल DC
3. गुजरात टाइटंस GT
4. कोलकाता नाइट राइडर KKR
5. लखनऊ सुपरजॉइंट LSG
6. मुंबई इंडियन MI
7. पंजाब किंग PBKS
8. राजस्थान रॉयल्स RR
9. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु RCB
10. सनराइज हैदराबाद SRH
आईपीएल 2024 मैच शेड्यूल:
- आईपीएल 2024 का सबसे पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच 22 मार्च 2024 को शाम 7:00 PM से चेन्नई में स्टार्ट होगा।
CSK vs RCB, 22-03-2024, शाम 07:00, चेन्नई
- दूसरा मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच दोपहर 3:30 बजे 23 मार्च 2024 को मोहाली में खेला जाएगा।
PBKS vs DC, 23-03-2024, शाम 03:30, मोहाली
- तीसरा आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज हैदराबाद के मध्य उसी दिन 23 मार्च को शाम 7:30 बजे से कोलकाता में खेला जाएगा।
KKR vs SRH, 23-03-2024, शाम 07:30, कोलकाता
- आईपीएल 2024 का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच 24 मार्च को दोपहर 3:30 से जयपुर में खेला जाएगा।
RR vs LSH, 24-03-2024, शाम 03:30, जयपुर
- आईपीएल का पांचवा मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियन के बीच 24 मार्च को शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद में खेला जाएगा।
GT vs MI, 24-03-2024, शाम 07:30, अहमदाबाद
- आईपीएल 2024 का छठा मैच रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और पंजाब के मध्य 25 मार्च को शाम 7:30 बजे बेंगलुरू में खेला जाएगा।
RCB vs PBKS, 25-03-2024, शाम 07:30, बेंगलुरू
- आईपीएल 2024 का सातवां मैच चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के मध्य 26 मार्च को शाम 7:30 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा।
CSK vs GT, 26-03-2024, शाम 07:30, चेन्नई
- आईपीएल 2024 का आठवां मैच सनराइज हैदराबाद और मुंबई के खिलाफ 27 मार्च को शाम 7:30 बजे हैदराबाद में खेला जाएगा।
SRH vs MI, 27-03-2024, शाम 07:30, हैदराबाद
- आईपीएल 2024 का नया मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल के मध्य 28 मार्च को शाम 7:30 बजे से जयपुर में खेला जाएगा।
RR vs DC, 28-03-2024, शाम 07:30, जयपुर
- आईपीएल 2024 का दसवां मैच रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के मध्य 29 मार्च को 7:30 बजे से बेंगलूर में खेला जाएगा।
RCB vs KKR, 29-03-2024, शाम 07:30, बेंगलुरू
- आईपीएल 2024 का 11वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के मध्य 30 मार्च को शाम 7:30 बजे से लखनऊ में होगा।
LSG vs PBKS, 30-03-2024, शाम 07:30, लखनऊ
- आईपीएल 2024 का 12वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइज हैदराबाद के बीच 31 मार्च दोपहर 3:30 से अहमदाबाद में होगा।
GT vs SRH, 31-03-2024, शाम 03:30, अहमदाबाद
- आईपीएल 2024 का 13वां मैच दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच उसी दिन 31 मार्च को शाम 7:30 बजे से विशाखापट्टनम में शुरू होगा।
DC vs CSK, 31-03-2024, शाम 07:30, विशाखापट्टनम
- आईपीएल 2024 का 14वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के मध्य 1 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से मुंबई में शुरू होगा।
MI vs RR, 01-04-2024, शाम 07:30, मुंबई
- आईपीएल 2024 का 15 व मैच रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के मध्य 2 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से बेंगलूर में खेला जाएगा।
RCB vs LSG, 02-04-2024, शाम 07:30, मुंबई
- आईपीएल 2024 का 16वां मैच दिल्ली कैपिटल और कर कोलकाता नाइट राइडर्स के मध्य 3 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
DC vs KKR, 03-04-2024, शाम 07:30, विशाखापट्टनम
- आईपीएल 2024 का 17वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के मध्य 4 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद में खेला जाएगा।
GT vs PBKS, 04-04-2024, शाम 07:30, अहमदाबाद
- आईपीएल 2024 का 18वां मैच सनराइज हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के मध्य 5 अप्रैल को शाम हैदराबाद में 7:30 बजे से शुरू होगा।
SRH vs CSK, 05-04-2024, शाम 07:30, हैदराबाद
- आईपीएल 2024 का 19वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के मध्य 6 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से जयपुर में खेला जाएगा।
RR vs RCB, 06-04-2024, शाम 07:30, जयपुर
- आईपीएल 2024 का विश्व मैच मुंबई इंडियन और दिल्ली कैपिटल के मध्य 7 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे से मुंबई में खेला जाएगा।
MI vs DC, 07-04-2024, शाम 03:30, मुंबई
- आईपीएल 2024 का 21वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के मध्य 7 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से लखनऊ मे खेला जाएगा।
LSG vs GT, 07-04-2024, शाम 07:30, लखनऊ
सभी टीमो के कप्तान की लिस्ट:
- MI – हार्दिक पांड्या
- CSK – MS Dhoni
- KKR– श्रेयस अय्यर
- RCB – फाफ डुप्लेसी
- DC – ऋषभ पंत
- PBKS – शिखर धवन
- GT – शुभम गिल
- LSG – केएल राहुल
- SRH – डेविड वार्नर
- RR – संजू सैमसन
Comments