Blog Open

  • Tuesday, 10:16:29 PM, 26-Apr-2022
  • Published By: #Admin

ब्लॉग्गिंग से लोग पैसे कैसे कमाते हैं | How to earn money from blogging in hindi

earn money from blogging

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं ( How to earn money from blogging in hindi )

ब्लॉग और ब्लॉगिंग मे क्या अंतर है, ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं, एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए, गूगल ऐडसेंस लगाकर पैसे कमाए, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, how to earn money from blogging in hindi, how to earn online money in hindi 

क्या आप भी उनमें से हैं जो की सच में ये जानना चाहते हैं की आखिर ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते हैं? तब आज की यह article आपके लिए बहुत ही जानकारी भरी होने वाली है| इसलिए इसे बड़े ही ध्यान से पढ़ें।

तो यदि आप ये सुनकर ये जानना चाहते हैं की Blogging से पैसे कमाना बहुत ही आसान है तब ऐसा बिलकुल भी नहीं है। हाँ एक बात तो 100 प्रतिशत सही है की Blogging कोई भी कर सकता है, इसके लिए आपके पास Degrees या कोई qualification होने की जरुरत ही नहीं है।

बस आपके पास में कुछ interesting बात होनी चहिये कहने के लिए और साथ में बहुत ज्यादा धैर्य और dedication होना चहिये जिससे की आप अपने Blog को सही तरीके से बना सकें और उसमें अच्छा खासा traffic ला सकें। तो अब सवाल ये है की क्या सभी Blogging से पैसे कमाते हैं? इसका जवाब हाँ भी है और न भी। ऐसा इसलिए क्यूंकि नए Bloggers को थोडा समय लगता है पैसे कमाने के लिए वहीँ जो पहले से blogging कर रहे हैं उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता पैसे कमाने के लिए|

ब्लॉग क्या होता है ( What is Blog Meaning In Hindi )

कई बार आपके मन मे विचार आते होंगे या फिर आपको अपने कुछ अनुभव याद आते होंगे तो यदि आप इन विचारों और अनुभवों को जब किसी वेबसाइट पर लिखते है तो उसे ब्लॉग कहते है। इसका मतलब यह है कि Blog के माध्यम से आप अपने विचारों को आसानी से लिख सकते है। हर इंसान को अलग अलग विषय मे रुचि रहती है और वह अपने पसंद का कुछ लिखना चाहता है उसी तरह आप भी ब्लॉग पर अपने पसंदीदा विषय पर लिख सकते है। जैसे यदि आपको ब्यूटी और स्वास्थ्य के विषय पर जानकारी हो तो आप इसके बारे में लिख सकते है या फिर आपको कुकिंग के बारे में जानकारी हो तो आप कुकिंग पर भी लिख सकते है। यदि आपके पास किसी चीज का नॉलेज हो तो आप उस पर भी ब्लॉग लिख सकते है। मतलब आप किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग बनाकर उसपर लिखना शुरू कर सकते है और उससे पैसे कमा सकते है।

ब्लॉगर क्या होता है (What is Blogger In Hindi )

एक ब्लॉगर वही होता है जो अपने ब्लॉग पर नए नए लेख को पब्लिश करता है। जैसे कि उदाहरण के लिए अब आप जो लेख पढ़ रहे है वह भी एक ब्लॉग है और इस लेख को लिखने वाला मैं एक Blogger हूँ। अब आप समझ गए होंगे कि ब्लॉगर किसे कहते है।

ब्लॉग से पैसे कमाने के 10 तरीके (many types to earn money from blogging)

1.Google Adsense से पैसे कमाए

जब आप अपना ब्लॉग लिखना शुरू कर देते है तो कुछ लेख पब्लिश करने के बाद आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है। थोड़ा ट्रैफिक आने के बाद आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है।

एक बार आपका गूगल एडसेंस approve हो गया तो फिर गूगल आपके ब्लॉग पर आपको ads लगाने देता है और जब भी कोई आपके ads पर क्लिक करता है तो गूगल आपको उसके पैसे देता है। यह सबसे पहला और आसान तरीका माना जाता है।

2. Affiliate marketing से पैसा कमाए।

Affiliate marketing आज के समय में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। Online पैसे कमाने मैं क्योंकि इसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती बस आपको अपने Blog या social media पर अपने affiliate link को डालना होता है। अगर कोई व्यक्ति इस link से इस product को खरीदना है। तो आपको कुछ present commission मिलती है।

यहां पर आपको कुछ popular affiliate marketing marketplace के बारे में बताया गया है। जहां से आप join करके पैसे कमा सकते हैं।

1) Amazon affiliate program.

इसमें आपको एक unique affiliate link शेयर करना होता है और आप जिस product को recommend कर रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति इस product को खरीदता है। तो आपको commission मिलती है।

2) Hosting affiliate.

अगर आप blogging niche में काम कर रहे हो तो आपके viewers जाना चाहेंगे कि आप कौन सी hosting यूज करते हैं या कौन सी hosting अच्छी होती है। तो आप उनको Hosting affiliate link देकर भी पैसे कमा सकते हैं। अगर कोई भी उस link से उस hosting को खरीदेगा तो आपको भी commission मिलेगी। जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

3) Blogging tool affiliate.

आप चाहे तो blogging tool जैसे- theme, SEO tool को recommended करके affiliate से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Other Ad Network (अन्य विज्ञापन प्रदाता)

आज के समय में Google AdSense बहुत Strict है इसलिए एक नए ब्लॉगर को AdSense Approval लेने में बहुत मुश्किल भी आती है, क्योंकि उसे गूगल की Policy के बारे में ठीक से पता नहीं होता है।

लेकिन गूगल एड्सेंस के अलावा भी अनेक सारी विज्ञापन प्रदाता कंपनी हैं जो Publisher को विज्ञापन प्रदान करवाते हैं और इनकी Policy Google AdSense की तरह Strick भी नहीं होती है। आप इन Ad Network का Approval लेकर अपने ब्लॉग में विज्ञापन दिखा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

URL Shorting (URL छोटा करके)

URL Shorting ऐसी वेबसाइट होती हैं जो किसी भी Main वेबसाइट के URL को छोटा कर देती हैं। आप URL Shorting वेबसाइट के द्वारा किसी वेबसाइट के URL को Short कर सकते हैं, और फिर उस Short URL का लिंक अपने वेबसाइट में कहीं पर भी दे सकते हैं।

जब कोई यूजर उस Short Link पर क्लिक करता है तो Main वेबसाइट में Redirect होने से पहले उसे एक विज्ञापन दिखाई देता है, इसी विज्ञापन दिखाने के URL Shortener वेबसाइट आपको पैसे देती है। जितने अधिक यूजर Short Link पर क्लिक करेंगे उतनी अधिक URL Shorting से आपकी कमाई भी होती है।

किसी विज्ञापनदाता का विज्ञापन सीधा अपने blog पर दिखाकर पैसे कमाए?

क्या आपने किसी news blog या किसी अन्य प्रकार की blog website पर क्षेत्रीय कंपनी, किसी बड़ीसी स्टोर, कपडे की दुकान या कोई एप्लिकेशन आदि के विज्ञान देखे हैं।

इस तरह के विज्ञापन दाता आपके blog की पॉपुलैरिटी देखकर आपसे सीधा संपर्क करते हैं और अपने प्रोडक्ट को आपके blog पर विज्ञापन दिखाने का अनुरोध करते हैं। इस विज्ञापन को दिखाने के बदले आप अपनी इक्छा के अनुसार fees चार्ज कर सकते हैं।

हमारा यह लेख ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं | How to earn money from blogging in hindi आपको कैसा लगा comment section me हमें जरूर बताये।

 

 

 

Comments

Leave a reply

Populate Missing Fields
Thank you!. Your message is successfully sent...
Populate Missing Fields