Blog Open

  • Wednesday, 1:15:09 PM, 05-Jun-2024
  • Published By: #Admin

कंप्यूटर का महत्व, जीवन में कंप्यूटर की उपयोगिता | Importance of Computer in hindi | Computer in Hindi

computer ka hamare aur aapke jivan me mahatva

कंप्यूटर का महत्त्व (Importance of computer in my life)

चाहे ऑफिस हो या फिर हॉस्पिटल, मॉल, घर हर जगह हमें कम्प्युटर की जरूरत पड़ती है। कम्प्युटर हमें डाटा को स्टोर करने गणना करने और हमें संगठित तरीके से काम करने में मदद करते हैं।

कम्प्युटर काफी तरह के कार्यों में गति और अकाग्रता से समय और धन की बचत करने में काम आता है। कम्प्युटर ने विज्ञान, तकनीकी, शिक्षा और समाज के क्षेत्र में काफी विकास किया है।

[Essay of computer in hindi, value of computer in my life, digital india with computer, computer basic knowledge in hindi, Uses of computer in hindi]

Computer का पुरा A to Z पूरा History जानने के लिए इस लिंक पर जाएँ Click Me

कम्प्युटर के फायदे  (Profit with Computer)

  • शिक्षा में कंप्यूटर का महत्व (computer use in education)

कम्प्युटर का शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत बड़ा योगदान है। कम्प्युटर के इंटरनेट की वजह से जरूरी ज्ञान और हर विषय की जानकारी आदि के लिए भी इसे पूरे विश्व में इस्तेमाल किया जाता है। कम्प्युटर की मदद से विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों का काफी ज्ञान बढ़ा है।

कम्प्युटर ने हमारे पढ़ने और ज्ञान को रखने के भी तरीके काफी बदल दिये हैं। आजकल हम सारे काम स्कूल और कॉलेज में कम्प्युटर की मदद से करने लगे हैं। विद्यार्थी की हाजरी से लेकर, उसकी परीक्षा के अंक, उसका रजिस्ट्रेशन, कक्षा की समय सारणी आदि सभी कार्य कम्प्युटर की मदद से संभव हैं।

आजकल परीक्षा के परिणाम भी कम्प्युटर की मदद से ही लिए जाते हैं। कम्प्युटर पढाने और पढ़ने के लिए भी काफी तरीकों से इस्तेमाल किया जा रहा है। कम्प्युटर की तकनीकी मदद से ही आजकल ईलर्निंग का विकल्प आया है जिसकी मदद से हम कहीं पर भी बैठ कर पढ़ सकते हैं।

  • इंटरनेट

इंटरनेट की मदद से हम अपने दोस्तों और रिशतेदारों से जुड़े हुए रहते हैं। कम्प्युटर हमें जानकारी के साथ साथ मनोरंजन के भी तरीके देता है। आजकल के समय में बस हमें सर्च इंजिन में एक शब्द लिखने के देरी है उसको लिखते ही काफी तरह के परिणाम हमारे सामने आ जाते हैं।

विश्व में जानकारी को इधर से उधर पहुँचाने में इंटरनेट ने हमारी काफी मद्द की है। इंटरनेट की मदद से हम कम्प्युटर में मूवी, विडियो, न्यूज़ आदि सब देख सकते हैं।

कम्प्युटर की मदद से हम रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि काफी तरह के काम और बिज़नेस हम ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से ही करते हैं। आजकल ऑनलाइन बिज़नेस, ऑनलाइन शॉपिंग आदि चीजों ने हमारे धन और समय की काफी बचत की है।

  • गणना (calculation with computer)

कम्प्युटर ऑफिस में गणना और डाटा को स्टोर करने के काम में आता है और घर पर घरेलू काम करने के लिए भी कम्प्युटर काफी जरूरी है। यह हमें घरेलू बजट और हर महीने के डाटा को स्टोर करने के काम में आता है।

  • बिज़नेस (computer in business)

बिज़नेस में कम्प्युटर की काफी अहम भूमिका होती है। क्योंकि आजकल माइक्रोकम्प्युटर काफी सस्ते हैं इसलिए छोटी छोटी कंपनीयाँ भी कम्प्युटर इस्तेमाल करती है। वेतन की गणना, स्टॉक मार्केट, मार्केटिंग, उत्पाद का आयात निर्यात आदि सभी काम कम्प्युटर की मदद से ही किए जाते हैं।

बिज़नेस की जानकारी, लेटर, इन्वाइस आदि सभी ईमेल की मदद से कम्प्युटर द्वारा ही भेजे जाते है। कम्प्युटर का इस्तेमाल ऑफिस के मैनेजर, क्लर्क और अड्मिन डिपार्टमेंट आदि सभी के द्वारा हर संस्था में रोजाना के काम के लिए किया जाता है।

माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड आदि की मदद से हम किसी लेख को सही कर सकते हैं इस विकल्प से हमारे समय और धन की काफी बचत हुई है। काफी ऑफिसों में कम्प्युटर को लेटर छापने, पेमेंट के बैलेन्स और निमंत्रण आदि के काम को करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

  • उद्योगों में कम्प्युटर का इस्तेमाल

रोबोट आदि से काम करवाने में भी कम्प्युटर का काफी इस्तेमाल होता है। जब भी किसी इंडस्ट्री का हम सेटअप करते हैं तब हमें कस्टमर के डाटा, सहायकों के डाटा, उत्पाद की जानकारी, लाभ हानि आदि के लिए कम्प्युटर की काफी जरूरत पड़ती है।

कम्प्युटर उत्पादों के डिज़ाइन बनाने और उनके निर्माण में भी काफी सहायक होता है। कम्प्युटर की मदद से हमें यह भी पता चलता है की किस को किस समय कौनसा उत्पाद हमें पहुंचाना है।

  • मेडिकल के क्षेत्र में कम्प्युटर का उपयोग (Computer role in Medical field in hindi)

हॉस्पिटल और क्लीनिक में हम कम्प्युटर का इस्तेमाल रोगी के रिकॉर्ड, डॉक्टर की समय सारणी, नर्स आदि की जानकारी, दवाइयों की खरीद और बाकी के उपकरणों का सारा लेखा जोखा रखने के काम में लेते हैं। काफी तरह के उपकरण कम्प्युटर की मदद से डॉक्टरों को मरीज़ों के उपचार के काम में आते हैं।

यह तो हमें भी पता है की मेडिकल के क्षेत्र ने कम्प्युटर की मदद से काफी उन्नति की है। रिसर्च के क्षेत्र में भी कम्प्युटर का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है और रहेगा।

कम्प्युटर की मदद से काफी लोगों के उपचार में आसानी हो गयी है। डॉक्टर नई नई तकनीक इस्तेमाल करके आजकल मरीजों का इलाज़ बड़ी आसानी से कर देते हैं।

 

आपको यह आर्टिकल कैसे लगा हमें जरुर बतायें धन्यवाद !

Comments

Leave a reply

Populate Missing Fields
Thank you!. Your message is successfully sent...
Populate Missing Fields