Blog Open

मनीषा कोइराला का जीवन परिचय |  Biography of Manisha Koirala in Hindi

biography of manisha koirala in hindi

मनीषा कोइराला का जीवन परिचय |  Biography of Manisha Koirala in Hindi

मनीषा कोइराला भारत की एक मशहूर अभिनेत्री हैं। इन्होने कई फिल्मों मे काम भी किया है। ये पूर्व नेपाली प्रधानमंत्री बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला की पोती हैं। इनकी खासियत ये है की एक मशहूर अभिनेत्री होने के साथ साथ ये एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। इन्होने अपने जीवन मे कई बार बीमारी पे विजय पाई है। ये कैंसर से पीड़ित भी रह चुकी हैं। अभी हाल ही मे उन्होने राष्ट्रिय कैंसर जागरूकता दिवस पर कैंसर से पीड़ित रोगियों को जाकरुक किया है। आइये इनके बारे मे पूरी जानकारी पढ़ते हैं। 

जानते हैं, मनीषा कोइराला का जन्म (Birth and Place of Manisha Koirala), करीयर (Career), जीवन साथी (Life Partner), तलाक़ (Divorce), फ़िल्में (Movies), कुछ खास जानकारी (Some special thing about Manisha Koirala)।   

मनीषा कोइराला का जन्म और स्थान | Birth and Place of Manisha Koirala in Hindi

Biography of Manisha Koirala in Hindi। मनीषा कोइराला का जन्म 16 अगस्त 1970 को काठमाण्डू (Kathmandu) मे नेपाल (Nepal) मे हुआ था। इनके पिताजी का नाम (Father Name) प्रकाश कोइराला (Prakash Koirala) है, जो की पूर्व नेपाली राजनेता हैं। इनकी माता का नाम (Mother Name) शुषमा कोइराला (Shushma Koirala) है। इनके भाई का नाम (Brother Name) सिद्धार्थ कोइराला (Siddarth Koirala) है। इनकी कोई बहन नहीं हैं। इनके दादाजी का नाम (Grand Father Name) बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला (Bishveshvar Prasad Koirala) है, जो की एक पूर्व नेपाली प्रधानमंत्री (Former Prime Minister of Nepal) हैं। 

मनीषा कोइराला की शिक्षा | Education of Manisha Koirala in Hindi

Education of Manisha Koirala in Hindi। मनीषा कोइराला ने अपनी शुरुवाती शिक्षा वाराणसी से की। वाराणसी मे उन्होने कक्षा 10 तक शिक्षा ली। उसके बाद उन्होने दिल्ली के धौला कूवाँ के आर्मी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की। फिर उन्होने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से फिल्म बनाने की फील्ड में डिप्लोमा किया। इस डिप्लोमा को लेने के बाद वो एक फिल्म निर्माता भी हैं। उसके बाद से इनके कैरियर की शुरुवात फिल्मों से हुई और यह फिल्मों में नज़र आने लगी। 

मनीषा कोइराला का कैरियर । Career of Manisha Koirala in Hindi

Career of Manisha Koirala in Hindi। मनीषा ने बॉलीवुड के साथ नेपाली, तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्म उद्योग में भी अभिनय किया है। इनको भरतनाट्यम और मणिपुरी नृत्य की कला में महारत हासिल है। मनीषा कोइराला ने अपने कैरियर की शुरुआत एक नेपाली फिल्म फेरी बथौला (1989) में अभिनेत्री के रूप में की थी, इस फिल्म मे इन्होने अभिनेत्री के रूप मे बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद से इन्होने बॉलीवुड मे कदम रखा, और इनकी भारत की पहली बॉलीवुड फिल्म सौदागर (1991) रही, जिसके निर्देशक सुभाष घई रहे। इस फिल्म मे इनके अभिनय दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही साथ इस फिल्म मे उस समय दो लीजेंड कलाकार राज कुमार- दिलीप कुमार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म साबित हुई थी। पहली ही फिल्म ने कोइराला को रातों रात हिंदी सिनेमा का सुपरस्टार बना दिया। ये 60 से ज़्यादा फिल्मों मे काम कर चुकी हैं। 

बॉलीवुड के अलावा उन्होंने नेपाली, तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्म उद्योग में भी कार्य किया है। वैसे तो मनीषा कोइराला के परिवार मे कोई भी फिल्मों की दुनिया से नहीं था, इसके बावजूद उन्होने उस दौर में खुद के अभिनय से बॉलीवुड में सर्वश्रेठ अभिनेत्रीयोँ में मुकाम हांसिल कर लिया था। उन्हे बड़ी बड़ी अभिनेत्रियों के साथ गिना जाने लगा। साल 1996 में पार्थो घोष निर्देशित फिल्म अग्नि साक्षी और निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ख़ामोशी ने मनीषा को इंडस्ट्री की टॉप लीडिंग हीरोइन बना दिया। दोनों ही फिल्मों में मनीषा के दो अलग रूप देखने को मिले। पहली फिल्म अग्नि साक्षी में में मनीषा अपने एक बीमार पति का ध्यान रखते हुए एक पतिव्रता पत्नी के रूप में दर्शायी गयीं। वहीं दूसरी फिल्म खामोशी में वह अपने गूंगे माँ-बाप का ध्यान रखने वाली एक प्यारी सी ऐनी की भूमिका निभाती हुई नजर आयीं। इस मूवी के बाद ये दर्शकों की नज़रों मे और ज़्यादा आने लगी। इंका अभिनय दर्शकों को पसंद आने लगा। 

साल 1997 में मनीषा बॉबी देओल और काजोल के अपोजिट फिल्म गुप्त- द हिडन ट्रुथ में नजर आयीं। जो ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। इसी साल वह पहली बार बड़े पर्दे पर शाहरुख़ खान के मणि रत्नम की फिल्म दिल से में नजर आयीं।  इस फिल्म ने उन्हें आलोचकों से अच्छी प्रतिक्रिया दिलाई साथ ही उन्हें इस फिल्म के फिल्म फेयर बेस्ट एक्ट्रेस का नामंकन भी मिला। 
साल 1999 में वह फिल्म मन और अजय देवगन स्टार फिल्म कच्चे धागे में नजर आयीं। फिल्म मन उनकी लाजवाब एक्टिंग देख आलोचकों ने उन्हें मीणा कुमार तक की उपाधि दे डाली थी। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक फिल्म साबित हुई थी। 

साल 2000 में वह मल्टीस्टारर फिल्म लज्जा में नजर आयीं। इस फिल्म में उनका अभिनय काबीले तारीफ था। उसके बाद वह वर्ष 2002 में अजय देवगन स्टारर फिल्म कंपनी में नज़र आयीं। इस फिल्म के लिए उन्हें तीसरा फिल्म फेयर क्रिटिक्स अवार्ड से भी नवाजा गया। 

साल 2003 में मनीष काफी लो बजट फिल्मों में नजर ने लगी। इसी साल  केंद्रित फिल्म इस्केप फ्रॉम तालिबान में नज़र आयीं। इस फिल्म के लिए उन्हें बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। उसके बाद वह फिल्म मार्केट में एक जवान बाजारू औरत की भूमिका में दिखाई दी।  इस फिल्म के लिए उन्हें आलोचकों की और बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की। 

साल 2007 में वह फिल्म अनवर में एक सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रूप में नज़र आयीं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्म मुंबई एक्सप्रेस से एक जबरदस्त वापसी की। इस फिल्म में वह इरफ़ान खान के साथ नज़र आई। इस फिल्म में उनके अभिनय से दर्शक तो प्रभावित हुए लेकिन फिल्म की ख़राब मार्केटिंग की वजह से फिल्म को बॉक्स-ऑफिस पर औंधे मुंह की खानी पड़ी। 
इन्होने कई सारी फिल्मों मे जबर्दस्त भूमिका निभाई। इन्हे 3 बार “फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड” से सम्मानित भी किया गया है। इनकी कुछ फिल्मों के नाम हैं - अकेले हम अकेले तुम (1995), खामोशी द म्यूजिकल (1996), दिल से (1998), लज्जा )2001) और कंपनी )2002) । 

मनीषा कोइराला की शादी और तलाक़ । Marriage and Divorce of Manisha Koirala

मनीषा कोइराला की शादी नेपाली बिजनेसमैंन सम्राट दहाल से 19 जून 2010 को हुई थी। लेकिन यह शादी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी, और 2012 में इस जोड़ी ने तलाक ले लिया। 

कुछ खास जानकारी । Some special thing about Manisha Koirala

  • मनीषा कोइराला डॉक्टर बनना चाहती थी, मगर मॉडलिंग करने के कारण वो फ़िल्मी दुनिया में आ गयी।
  • नवंबर 2012 में, मनीषा कैंसर की बीमारी से पीड़ित हो गई थीं, जिसके चलते वह स्वयं को काफी कमजोर महसूस करने लगी थीं, उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां नेपाल, भारत और अमेरिका में डॉक्टरों की जाँच के बाद उनका अमेरिका में इलाज किया गया।
  • मनीषा महिलाओं का समर्थन करने के लिए बहुत सारे सामाजिक कार्य करती हैं। वह महिलाओं के खिलाफ हिंसा और नेपाली लड़कियों की तस्करी का विरोध करती हैं। 
  • 90 के दशक में, कोइराला की गिनती बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में होती थी।
  • मनीषा बताती है की वो अपने युवावस्था के दौरान अभिनेता संजय दत्त की बहुत बड़ी प्रसंशक थीं।
  • मनीषा ने भरतनाट्यम और मणिपुरी नृत्य की कला में महारत हासिल की हुई है।
  • उनका भाई भी एक अभिनेता है, और दोनों फिल्म- अनवर में एक साथ दिखाई दिए।

 

मनीषा कोइराला की शुभकामनाए, राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस। Blessings by Manisha Koirala

कैंसर सर्वाइवर मनीषा कोइराला ने इंस्टाग्राम पर इलाज के दौरान की तस्वीर साझा की और खुद को मजबूत रहने की बात कही है। राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनीष कोइराला ने कहा कि इस राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर, मैं उन सभी को शुभकामनाएं देना चाहती हूं जो कैंसर के इलाज की इस कठिन यात्रा से गुजर रहे हैं, ढेर सारा प्यार और सफलता। 'मुझे पता है कि यात्रा कठिन है, लेकिन आप उससे भी कठिन हैं।' मैं उन लोगों को अपना सम्मान देना चाहती हूं जो इसके आगे झुक गए और इसे जीतने वालों के साथ मनाना चाहते हैं। 
अभिनेत्री ने आगे लिखा, हमें बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत है और आशा से भरी सभी कहानियों को बताने की जरूरत है। आइए हम अपने और दुनिया के प्रति दयालु बनें। मैं सभी के स्वास्थ्य और भलाई के लिए प्रार्थना करती हूं।
गौरतलब है कि मनीषा को 2012 में डिम्बग्रंथि के कैंसर का पता चला था। एक लंबी लड़ाई के बाद, उन्हें 2015 तक कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया था। वह अपने इलाज के एक हिस्से के रूप में छह महीने के लिए अमेरिका में थीं। 2018 में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए, मनीषा ने कहा था कि निदान और उसके बाद के उपचार ने उन्हें एक व्यक्ति के रूप में बदल दिया।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन मे जरूर बताएं। Biography of Manisha Koirala in Hindi आपको पढ़ के क्या नई जानकारी मिली, जो आपको पहले से नहीं पता थी, वो भी हमे जरूर बताएं। 

Comments

Leave a reply

Populate Missing Fields
Thank you!. Your message is successfully sent...
Populate Missing Fields