- Friday, 10:36:25 AM, 08-Apr-2022
- Published By: Arnima Pathak
एलन मस्क का जीवन परिचय | Biography of Elon Musk in hindi

एलन मस्क का जीवन परिचय | Biography of Elon Musk in Hindi
Biography of Elon Musk in Hindi। आज हम लिख रहे हैं एक ऐसे शक्स के बारे मे, जो जीनियस हैं, जो नई नई तकनिकियों की खोज करते जा रहे हैं और दुनिया के सबसे अमीर आदमी है। हम बात कर रहे हैं स्पेस एक्स (Space-X) के CEO और डिजाइनर भी है, साथ ही न्यूरालिंक, द बोरिंग व X.com के संस्थापक और सोलर सिटी, zip2 के सह संस्थापक एलोन मस्क (Elon Musk) की, जो दक्षिण अफ्रीका के महान व्यक्तिहैं। जिनकी कुल संपत्ति 8 जनवरी 2021 को फोर्ब्स सूची के अनुसार 184 अरब अमेरिकी डॉलर बताई गई। जिनहोने 8 जनवरी 2021 को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में फ़ोर्ब्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाकर साबित कर दिया की जिंदगी में कुछ भी करना नामुमकिन नहीं है। [Story of Elon Musk in hindi, Rich Person, Space X, Zip2, Failures, Future Technology, Artificial intelligence, Tesla and Facts, biography of Elon Musk]
इनका दृष्टिकोण इतना गज़ब का है की, ये तीन बड़े-बड़े कंपनियों के मालिक हैं। यह अपना काम इतनी मेहनत और लगन से करते हैं कि इनका जीवन दूसरों के लिए किसी मार्गदर्शन से कम नहीं है। दुनिया की तरक्की के लिए एलन मस्क निरंतर प्रयास कर रहे हैं। ये एक future realistic person हैं, साथ ही साथ ये physiosist भी हैं। एलन मस्क दुनिया के सभी बिजनेसमैन और entrepreneur से अलग है क्योंकि इनकी ना सिर्फ सोच औरों से अलग है बल्कि इनके काम करने का तरीका भी बिल्कुल अलग है। Elon Musk को ये नाम और शोहरत युही नहीं मिली, उन्होने इस मुकाम पे पहुचने के लिए कड़ी मेहनत की।
आज के लेख में एलन मस्क (Elon Musk) के बारे मे आप जानेंगे की कैसे उनका बचपन गुज़रा, किस तरह से एंटर्प्रेनेयूर बने, इनकी असफलताओं के बारे मे, और सबसे बड़ी चीज़ space x के बारे मे, और उसके बाद Future Technology और Artificial Intelligence इनका क्या कहना है।
एलन मस्क का प्रारंभिक जीवन (Childhood of Elon Musk)
Biography of Elon Musk in Hindi। एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 में Pretoria, ट्रांसवाल, South Africa में हुआ था। इनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था। जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी थी। मस्क के पिता का नाम एरोल मस्क था। उनके पिता इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पायलेट थे। इनकी मां का नाम मेई मस्क था। इनकी मां एक फ़ूड एक्सपर्ट थी। एलोन मास्क की एक बहन है, जिनका नाम तोसका है और इनका जन्म 1974 मे हुआ था तथा इंका एक भाई भी है, जिनका नाम किम्बल है और इनका जन्म 1972 मे हुआ था।
जब एलन 10 साल के थे, यानि 1980 में, तब इनके माता-पिता का तलाक हो गया था। माता पिता के डिवोर्स के बाद मास्क ने अपने पिता के साथ रहने का decision लिया। अपने पिता के साथ रहते हुए उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लेना शुरू किया था। अफ्रीका में एलन का समय काफी अच्छा बीता था। लेकिन बाद में वे काम के सिलसिले से और अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए अमेरिका चले गए।
एलन मस्क की शिक्षा | Education of Elon Musk in hindi
एलोन मस्क ने प्रारंभिक शिक्षा वाटरक्लूप हाउस प्रेपरेटरी के बॉयज स्कूल से पूरी कर डिग्री हासिल की, एलेन को बचपन से ही पढ़ने का बहुत शौक था वह हमेशा किताबें ही पढ़ते रहते थे। बचपन मे बच्चे इंका बहुत मज़ाक उड़ाते थे। एक बार तो इंका क्लास के बच्चों ने इन्हे सीढ़ीयों से धक्का भी दे दिया था। बचपन से ही मस्क ज्यादा किसी से बात नहीं करते थे। ऐसे मे उनका सबसे बड़ा सहारा उनकी किताबे बनी। वो हमेशा पढ़ते ही रहते थे। कहते हैं की इनके क्लास के बच्चों ने इन्हे एक बार इनता मारा था की ये hospitalized हो गए थे।
ऐसा भी सुनने को मिलता है कि जब यह मात्र 12 वर्ष के थे तब उन्होंने इतनी किताबें पढ़ ली थी जितना कोई ग्रेजुएशन का बच्चा भी नहीं पढ़ा होगा। धीरे धीरे वे अपने अंदर Scientific Development करने लगे। जब यह छोटे थे तब उस समय कंप्यूटर नया नया लांच हुआ था। पढ़ाई के प्रति उनकी रुचि देखकर इनके पिता एलन के लिए एक कंप्यूटर ले आए।
इनहोने कम्प्युटर तब सीखा जब नया नया ही computer launch हुआ था। एक दिन में ही उन्होंने कंप्यूटर के बारे में सब कुछ पढ़ लिया और फिर प्रोग्रामिंग भी सीख ली थी। प्रोग्रामिंग सीखने के कुछ दिन बाद ही मस्क ने थोड़ी कोडिंग करके ब्लास्टर Blaster नाम का गेम बनाया था फिर इसे एक दूसरी कंपनी को $500 में बेच दिया था। इनहोने कभी किसी चीज़ को सीखने का या किसी के सिखाए जाने का इंतज़ार नही किया, जो ये जानना चाहते थे वो ये सब किताबे पढ़के और उसे implement करके जान लेते थे।
इन्हें अपनी हाई स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई अमेरिका से करनी थी लेकिन किसी वजह से वे ऐसा नहीं कर पाए। उस समय इनके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। जिसके कारण एलन के पिता उन्हें अपना समय नहीं दे पा रहे थे इसलिए आगे की पढ़ाई करने के लिए यह अपनी मां के रिश्तेदारों के घर कनाडा चले गए और वहां आपने बाकी की पढ़ाई पूरी करते हैं।
एक्स्ट्राओर्डिनरी (Extraordinary)
17 साल की उम्र मे 1989 मे एलोन मस्क South African Military के नियमों के कारण कनाडा गए और कनाडा जाकर इन्होने Queens University attend किया। तथा 1992 मे ये Business और Physics पढ़ने के लिए University of Pennsylvania चले गए। यहा से वो physics से graduate हुए और व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से इकोनॉमिक्स (BE) की डिग्री भी प्राप्त की थी। इस तरह से इनकी पढ़ाई काफी अच्छी तरह से कंप्लीट हुई थी। यहीं वो Justin Wilson से मिलते हैं जो aspiring writer थी। उसके बाद उन दोनों मे प्यार हो जाता है और फिर शादी कर लेते हैं। उनके 5 बच्चे होते हैं, twins and triplets। 2002 मे इन्हे अमेरिका की नागरिकता मिल जाती है।
एलोन मस्क ने 1995 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका में एडमिशन लिया और पीएचडी करने के लिए अमेरिका पहुँच गये। यहाँ उन्हें इंटरनेट का ज्ञान हुआ और दो दिनों में ही उन्होंने अपना एडमिशन वापस लिया क्योंकि वो entrepreneur बनना चाहते थे। अमेरिका में ही उन्होने अपने भाई के साथ मिलकर 1995 में ही Zip2 नामक कम्पनी बना ली।
Zip2 का इतिहास और सफलता
एलन मस्क (Elon Musk) की पहली कंपनी Zip2 में उनके शेयर 7 प्रतिशत थे और यह एक न्यूज़ पेपर को सिटी गाइड करने का काम करती थी। बाद में इस कंपनी को 1999 में Compaq ने खरीद लिया था और एलोन को अपनी हिस्सेदारी के अनुसार 22 मिलियन डॉलर मिले।
X.com की शुरुआत और Paypal का निर्माण
1999 में ही उन्होंने अपनी दूसरी कंपनी x.com शुरू की यह पैसों के ट्रांजेक्शन का काम करती थी। उसी समय कॉन्फ़िनिटी नाम की एक कंपनी भी यही काम करती थी और वह कंपनी भी X.COM में विलय हो गई। और X.com को नया नाम दिया गया PAYPAL। Paypal का निर्माण होने के बाद एलोन मस्क (Elon Musk) और PayPal के बोर्डमेम्बर में कहासुनी हुई और उन्होंने PayPal को बेचने का मन बनाया। उस समय Ebay ने PayPal को खरीद लिया और एलोन को 165 मिलियन डॉलर मिले।
SpaceX का निर्माण
एलन मस्क यह तो समझ गये थे की अगर उन्हें अपने जीवन में आगे बढना है तो उन्हें दुनिया से अलग सोचना होगा। उन्हें लगातर दो सफलताएं मिली हुई थी। उनके पास अच्छा ख़ासा पैसा भी था। उन्होंने सोचा क्यों ना स्पेस (रोकेट्स) में हाथ अजमाया जाए। वे सबसे पहले 2003 में रूस गये वहां पर वह 3 ICBM रोकेट लेना चाहते थे। लेकिन जब उन्हें एक रोकेट ही 8 मिलियन डॉलर में मिल रहा था। एलोन ने सोचा क्यों ना इतनी रकम यहाँ पर वेस्ट करने से अच्छा है मैं खुद ही राकेट बना लूँ, एलन मस्क वापस आये और रोकेट साइंस पढने लगे और एक साल बाद उन्होंने अपना खुद का रोकेट तैयार किया। और SpaceX कंपनी का निर्माण किया, लेकिन उनका पहला रॉकेट फेल हो गया। उन्होंने एक बार फिर प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। अब उनके पास पैसा भी कम होने लगा और उनके पास समय भी बहुत कम था। उन्होंने इस बार नए पार्ट्स लाने के बजाए जो रॉकेट उनके नष्ट हो गये थे उन्ही के विनिर्माण के बारें में सोचा और एक और रॉकेट तैयार किया।
इस बार भी उनका रॉकेट फेल हो गया था लेकिन इसमें उनका ज्यादा निवेश नहीं था। उन्होंने एक बार फिर उन्ही पार्ट्स और अन्य नये पार्ट्स की मदद से रॉकेट तैयार किया। इस बार उन्हें सफलता मिली यानि 28 सितंबर 2008 में सफलता मिल गई। और उन्होंने वो कर दिखाया जो किसी ने सोचा भी नहीं था। उन्होंने बहुत कम लागत में रॉकेट तैयार किया और उसे अंतरिक्ष तक पहुंचाया। नासा ने इन उपलब्धियों से प्रभावित होकर अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी की कक्षा से उड़ान भरने के लिए 1.6 Billons में SpaceX के साथ समझोता हो गया। आज एलन मस्क (Elon Musk) यानि SpaceX द्वारा बनाये गये रॉकेट नासा भी उपयोग करती है और बहुत ही कम लागत में यानि विनिर्माण की मदद से रॉकेट को अंतरिक्ष तक पहुंचाते हैं.
एलन मस्क (Elon Musk) और टेस्ला | Relation of Elon Musk with Tesla in hindi
टेस्ला जो इलेक्ट्रिकल वेहिकल बनाने वाली कंपनी है इसका नाम जब भी आता है एलन मस्क (Elon Musk) नाम भी साथ आता है। एलन मस्क के कंपनी में आने से पहले टेस्ला इलेक्ट्रिकल वेहिकल तो बनाती थी लेकिन उनपर कॉस्ट बहुत ज्यादा आती थी इसलिए उनकी बनाई कारें मार्किट में बिकती नहीं थी। एलोन ने इस कंपनी में कदम रखा और अपने बदौलत उन्होंने बहुत ही सस्ती दरों में इलेक्ट्रिकल कारों का निर्माण करवाया और मार्किटि में बहुत तेजी से यह कारें बिकने लगी। आज टेस्ला इतनी बड़ी कंपनी बनी हुई है की पुरे विश्व में इनकी बनाई कारें जाती है और अब तो AI की मदद से ड्राइवर रहित कारें भी टेस्ला बना चुकी है।
एलन मस्क कंपनी का नाम निकोला टेस्ला के नाम पर रखा गया था क्योंकि निकोला टेस्ला Tesla कंपनी के आविष्कारक और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे जिन्होंने 1 जुलाई 2003 में टेस्ला कंपनी को लांच किया था, एलन मस्क ने सन 2004 में टेस्ला के प्रोजेक्ट में 70 मिलियन का निवेश किया, सीईओ के रूप में टेस्ला कंपनी में एलन वाट्स ने सन 2008 में काम करना शुरू किया, एलन मस्क का कहना है कि टेस्ला कंपनी का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों और सौर ऊर्जा के माध्यम से होने वाले स्थाई परिवर्तन और ऊर्जा में तेजी लाने में मदद करना है.
टेस्ला और सोलर सिटी का विलय
टेस्ला कंपनी को आगे बढाते हुए एलोन एक इन्वेस्टर के रूप में भी काम करने लगे उन्होंने 2006 में अपने चचेरे भाई की कंपनी सोलर सिटी में इन्वेस्ट किया और बहुत ही कम समय में इस कंपनी को अमेरिका की दूसरी बड़ी सोलर कंपनी के रूप में विकसित कर दिया। 2013 में इस कंपनी को एलन मस्क ने टेस्ला में विलय किया और आज सोलर सिटी और टेस्ला मिलकर बहुत अच्छी गाड़ियाँ बना रहें और नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं।
एलन मस्क (Elon Musk) की अन्य कंपनियां एंव समाजिक कार्य | Elon musk social work in hindi
एलोन एक अच्छे उद्यमी होने के साथ-साथ अच्छे समाजसेवी भी है. उन्होंने न्युरालिंक, द बोरिंग कंपनी और स्टारलिंक नाम की तीन कंपनिया भी बना रखी है. न्युरालिंक इंसानी दिमाग को कंप्यूटर की तरह उपयोग करवाने पर काम कर रही है. क्योंकि एलन का मानना है की एक समय ऐसा आएगा जब कंप्यूटर इंसानों पर राज करेंगे. द बोरिंग कंपनी ट्रांसपोर्ट को आसान बनाने का काम कर रही है और अंदरग्राउंड टनल की मदद से ट्रांसपोर्ट को कन्वर्ट कर रही है वहीँ स्टारलिंक कंपनी की मदद से एलोन पूरी पृथ्वी के हर एक कोने में इंटरनेट पहुँचाना चाहते है.
एलन मस्क (Elon Musk) का वैवाहिक जीवन Elon Musk Wife, Children
एलन मस्क ने 2000 में जस्टिन बिल्सोन से शादी की, उनके पांच बच्चे हैं. लेकिन 2008 में जस्टिन और एलोन का तलाक हो गया था. उसके बाद उन्होंने 2010 में तालुला रियाल से शादी की, लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली और 2012 में उनका तलाक हो गया. आपको हैरानी होगी की 2013 में एलन मस्क ने तीसरी शादी एक बार फिर से तालुला रियाल से की और उनका 2016 में फिर से तलाक हो गया.
हाइपरलूप कैप्सूल ट्रेन Hyperloop Capsool Train
वर्तमान स्थिति में हाइपरलूप पर काम चल रहा है बताया जाता है कि यह एक प्रकार के कैप्सूल के आकार का तेज चलने वाला यातायात साधन होगा जिसकी गति लगभग 1000km/hr होगी।
स्टारलिंक एलोन मस्क प्लान Starlink Elon Musk Plan
Starlink स्टारलिंक कंपनी बहुत जल्द भारत में अपनी इंटरनेट सेवा शुरू करने जा रही है, बताया जा रहा है कि यह कंपनी एयरटेल, रिलायंस जिओ को तगड़ी टक्कर देने वाली है जिससे यूजर्स का काफी फायदा होगा, Starlink कंपनी स्पेस एक्स के कंट्रोल में रहेगी जैसा कि आप जानते ही हैं SpaceX स्पेसक्स की स्थापना भी सन 2002 में एलन मस्क ने की थी, भारत में इंटरनेट की सेवा को आसान बनाने के लिए अभी से स्टारग इंडिया की वेबसाइट लाइव हो गई है और बुकिंग चालू है.
मस्क की सफलता का राज़ क्या है? | Elon musk success story in hindi
बीबीसी के संवाददाता जस्टिन रॉलेट ने एलन मस्क से एक साक्षात्कार के दौरान यह प्रश्न पूछा था कि 'आपकी सफलता का राज़ क्या है?' और रॉलेट को इसका जो जवाब समझ आया वो है: 'एलन मस्क का बिज़नेस के प्रति 'एटिट्यूड' यानी व्यापार और अपने काम को लेकर उनका अलग नज़रिया.'
कुछ वर्ष पहले हुए इस साक्षात्कार में मस्क ने कहा था, "मैं नहीं जानता कि मेरे पास कितनी संपत्ति है. ये इस तरह से नहीं है कि कहीं नोट के बंडल पड़े हुए हैं. इसे ऐसे देखना चाहिए कि टेस्ला, स्पेस-एक्स और सोलर सिटी में मेरी हिस्सेदारी है और बाज़ार में उस हिस्सेदारी की कुछ क़ीमत है. पर मुझे वाक़ई इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता क्योंकि मेरे काम करने का लक्ष्य ये नहीं है."
काम करने की लत | dedication and consistency
एलन मस्क को क़रीब से जानने वाले कहते हैं कि उन्हें काम करने की लत है. टेस्ला मॉडल-3 को तैयार करते समय उन्होंने कहा था कि 'वे हफ़्ते में 120 घंटे काम करते हैं और उसमें उन्हें मज़ा आता है.'
कोरोना महामारी के दौरान जब सैन फ़्रांसिस्को स्थित उनकी फ़ैक्ट्री को बंद करना पड़ा, तो लॉकडाउन के प्रतिबंधों के ख़िलाफ़ एलन मस्क खुलकर बोले. उन्होंने कहा, 'जो लोग महामारी का हौवा बना रहे हैं, वो बेवक़ूफ़ हैं.' उन्होंने घर में रहने के आदेशों को 'ज़बरदस्ती' बताया और कहा कि 'कोविड लॉकडाउन संवैधानिक अधिकारों के ख़िलाफ़ है.'
महामारी के दौरान ही एलन मस्क के घर बेटे का जन्म हुआ. इस मौक़े पर उन्होंने ट्विटर के ज़रिये दुनिया को बताया कि उन्होंने बेटे का नाम X Æ A-12 रखा है.
कुछ लोग मानते हैं कि एलन मस्क के मन को पढ़ा नहीं जा सकता और उनके व्यवहार का पूर्वानुमान मुश्किल है. लेकिन इसका उनके काम पर ज़रा भी असर नहीं दिखता. बतौर उद्यमी वे एक दूरदर्शी इंसान हैं.
सितंबर, 2020 में उन्होंने कहा कि 'जल्द ही उनकी कंपनी की सभी कारें सेल्फ़ ड्राइविंग वाली होंगी.' वे अगले तीन वर्षों में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें लाने का भी इरादा रखते हैं.
मस्क से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
Elon से जुड़ी कई सारी ऐसी बातें हैं जो लोग उनके बारे में नहीं जानते हैं ऐसी ही कुछ बहुत ही इंटरेस्टिंग बातें हमने नीचे शेयर किया है –
• इन्होंने सिर्फ 12 साल की उम्र में ही प्रोग्रामिंग करके ‘Blastar’ नाम का गेम बनाया था और उसे $500 में बेचा था।
• उन्होंने फिर बाद में Zip2 का निर्माण किया था। उन्होंने अपने इस वेंचर को $307 million में बेच दिया था।
• जिस पेपाल का इस्तेमाल हम सभी ट्रांजैक्शन करने के लिए करते हैं उसे भी इन्होंने ही बनाया था।
• एलन सप्ताह में 6 दिन काम करते हैं और संडे का दिन अपने परिवार के साथ बिताते हैं।
• इन्होंने ना सिर्फ कार के डिजाइन में बदलाव किया है बल्कि उसका फ्यूल तक बदल दिया है। इलेक्ट्रिक कार्स को बनाने के पीछे यही कारण था कि मस्क चाहते थे दुनिया के natural resources की wastage ना हो।
• मस्क एक बेहद प्रोडक्टिव और क्रिएटिव व्यक्ति है।
• Elon Musk हमेशा ही first principle की टेक्निक को फॉलो करते हैं।
• यह अपना काफी समय mind mapping में देते हैं। इससे उनका रूटीन भी काफी अच्छा रहता है।
• एलन मस्क अपने इतने बुद्धिमान होने की एक वजह Jim Kwik को भी बताते हैं क्योंकि इनकी वजह से उन्होंने दिमाग के बारे में सीखा है और वे इन्हें अपना गुरु भी मानते हैं।
• मस्क लोगों से बातें करते हुए बातों बातों में उनसे सीखते रहते हैं। ऐसा उनकी कंपनी के इंजीनियर और दूसरे एक्सपर्ट्स कहते हैं।
• एलन मस्क का यही कहना है कि इंसान को सामने वाले व्यक्ति से वही बात करनी चाहिए जिसमें उसका इंटरेस्ट हो। मतलब यह है कि उनके अनुसार लोगों को बंदर से पेड़ के बारे में और मछली से पानी के बारे में ही बात करनी चाहिए।
• Musk 5 मिनट rules को फॉलो करते हुए उस मुकाम तक पहुंचे हैं जहां वह आज है!
कोई इंसान अपने काम को लेकर कितना दृढ निश्चयी हो सकता हैं, इसका अनुमान मस्क की एक बर्थ डे पार्टी के सेलिब्रेशन से लगा सकते हैं. उनके 47 वें बर्थ डे में कुछ ऐसा ही हुआ, वे 24 घंटे अपनी फैक्ट्री में काम करते रहे.
एलन मस्क का मानना हैं कि उनकी सक्सेस ही उनका सेलिब्रेशन हैं. कम्पनी के अन्य लोग पार्टी का इन्तजार करते रहे मगर मस्क रात भर काम देखते रह गये. कई बार वे देर रात तक काम करते करते अपनी सीट पर ही सो जाया करते थे.
Elon का पूरा नाम क्या है ?
Elon का पूरा नाम Elon Reeve Musk है।
एलन मस्क कौन-कौन सी कंपनियों के मालिक/ CEO हैं ?
मस्क SpaceX, Tesla Inc, Neuralink, Solar City, OPEN AI जैसे बड़ी-बड़ी कंपनियों के मालिक हैं।
एलन मस्क का क्या सपना है ?
एलन मस्क मंगल ग्रह पर इंसानों की बस्ती बसाना चाहते हैं।
Comments