Blog Open

  • Wednesday, 3:52:46 AM, 01-Sep-2021
  • Published By: #Admin

अवनि लेखारा का जीवन परिचय,टोक्यो पैरालंपिक गेम | Avani Lekhara biography in hindi, Tokyo Paralympic 2021

avani lekhara biography in hindi

इस आर्टिकल में हम पैराओलंपिक प्रतिस्पर्धा में शूटिंग खिलाड़ी और अभी अभी गोल्ड मेडल या स्वर्ण पदक लाने वाली भारतीय खिलाड़ी अवनी लेखारा के जीवन परिचय की पूरी जानकारी, इनके द्वारा किए गए संघर्ष, अवनी लेखारा फैमिली, आयु,  अवनी लेखारा नेटवर्थ और इनहोने अब तक कुल कितने पुरस्कार हासिल किए ऐसी सारी जानकारी प्राप्त करेंगे | (Avani Lekhara biography in hindi, Shooting player, Avani Lekhara networth, ParaTokyo Olympic 2020)

अवनि लेखारा का जीवन परिचय (Avani Lekhara biography)

अवनि लेखारा का जन्म 8 नवंबर 2001 को राजस्थान की राजधानी जयपुर मे हुआ था ये एक भारतीय निशानेबाज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टोक्यो 2020 पैरालिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग में स्वर्ण पदक जीत लिया है। पैरा राइफल शूटर। वह पैरालंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला हैं, और उन्होंने टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में एक नया पैरालंपिक रिकॉर्ड स्थापित करते हुए और विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। पैरा चैंपियंस प्रोग्राम के माध्यम से उन्हें गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा अकीकृत किया गया है।

अवनी के पिता ने बताया कि दुर्घटना के बाद उनकी बेटी निराशा से भर गई और अपने आप को अकेला महसूस करने लगी! लेकिन माता पिता के निरंतर प्रयास के कारण उन्होंने अपनी बेटी को उत्साहित किया और बेटी ने भी अपने मां बाप का कहा महान खुद में आत्मविश्वास  जगाया और अभिनव बिंद्रा की बायोग्राफी से प्रेरणा लेकर वह भी निशानेबाजी करने लगी!

अवनी ने बताया की दुर्घटना के बाद उनके पिताजी ने उन्हें भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की बायोग्राफी लाकर दी और अपनी बेटी को निशानेबाजी में रुचि जगाने के लिए प्रेरित भी किया! बेटी को उसका मुकाम हासिल करने के लिए उनकी मां श्वेता जेवरिया ने भी बखूबी साथ दिया और पास ही स्थित शूटिंग रेंज में जाकर अभ्यास करवाना शुरू कर दिया! उन्होंने बताया कि कोच के निर्देशन के अनुसार अभ्यास करने के साथ मैंने अपना शत-प्रतिशत देना शुरू किया तो मुझे खेल की बारीकियां समझ आती गई और सफलताएं मिलती चली गईं!

अवनी के कोच ने बताया कि अवनी में गजब का आत्मविश्वास है और वह इस आत्मविश्वास के बलबूते ही स्वर्ण पदक जीतकर खुद को साबित किया!

अवनी को संगीत सुनना फिल्में और टेलीविजन देखना काफी पसंद है इसके अलावा वह खाना पकाना और अपने परिवार के साथ समय बिताना भी काफी पसंद करती है उन्होंने बताया कि उनके आइडल भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा है!

खेलों के प्रति अवनी का कहना है  => जीवन अच्छे कार्ड रखने में नहीं है, बल्कि उन कार्डों को खेलने में है.. जिन्हें आप अच्छी तरह से पकड़ते हैं |

नाम अवनि लेखारा
जन्म व स्थान 8 नवम्बर, सन 2001 (जयपुर)
माता का नाम श्वेता लेखारा
पिता का नाम प्रवीण लेखारा
जाति ज्ञात नही
धर्म हिन्दू
राष्ट्रियता भारतीय
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
आयु (उम्र) 20 साल
कोच का नाम चन्दन सिंह एवं जेपी नौटियाल
पेसा (व्यवसाय) पैरा एयर राइफल शूटर

अवनी लेखारा की शिक्षा (Education of Avani Lekhara)

अवनी लेखरा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने जन्मस्थली जयपुर के एक विद्यालय में प्राप्त किया। इनका मन पढ़ाई लिखाई में पहले से ही लगता था। या अपने शुरुआती समय में एक वकील बनना चाहती थी, जिसके लिए इन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की और स्नातक की डिग्री के साथ-साथ इन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से एलएलबी की शिक्षा प्राप्त की।

बाद में इनका एक अकस्मात एक्सीडेंट हुआ, जिसके कारण इनका यह करियर पूरी तरह से समाप्त हो गया और यह स्वयं को कुछ भी करने के योग्य ना समझती थी, परंतु इनके पिता ने इनके साहस को बांधे रखा और इन्हें पैरालंपिक खेल में जाने का सलाह दिया।

अवनि लेखारा की कुल संपत्ति, नेटवर्थ (Avani Lekhara networth)

अभी इनकी संपत्ति का कोई खुलासा हुआ है और ना ही इससे रिलेटेड कोई इन्फॉर्मेशन मिल रही है जैसे खबर आएगी जरूर अपडेट होगा।

अवनि लेखारा पैरालांपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली बनीं पहली महिला खिलाड़ी

टोक्यो पैरालंपिक में अवनि लेखारा ने इतिहास रचते हुए देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। फाइनल मुकाबले में अवनि ने 249.6 पॉइट के साथ गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया। अवनि शुरुआत से ही शानदार फॉर्म में नजर आईं और उन्होंने पूरे मैच में अपना दबदबा कायम रखा। अवनि भारत की तरफ से पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वालीं पहली महिला खिलाड़ी हैं।

अवनि लेखारा पुरस्कार (Awani Lekhara awards)

भारत की अवनि लेखारा ने सोमवार को टोक्यो पैरालिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय निशानेबाज ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए 249.6 का पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाया। चीन की क्यूपिंग झांग ने 248.9 के साथ रजत और यूक्रेन की इरिना शचेतनिक ने 227.5 के साथ कांस्य पदक जीता।

अवनी लेखारा ने साल 2019 में दुबई में आयोजित पैरा शूटिंग विश्व कप के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया. साथ ही पैरालंपिक के लिए भी क्वालिफाय कर लिया |

अवनी लेखारा ने साल 2021 में टोक्यो में आयोजित पैरालंपिक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया |

अवनी लेखारा पैरालंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी है |

अवनी लेखारा ने साल 2015 में राष्ट्रीय पैरालंपिक शूटिग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता |

अवनी लेखारा पांच बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी है |

निष्कर्ष (Conclusion)

मुझे आज उन भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व महसूस हो रहा है जो अपने देश भारत की लाज बचाने के लिए ज़ोर शोर से लगे हैं | तो उनही खिलाडियो मे से  एक अवनि लेखारा के बारे में, इनकी जीवनी, अवनि लेखारा की फैमिली, पुरस्कार और इनकी टोटल नेटवर्थ कितनी है और इस बार इंहोने ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में स्वर्ण पदक लाकर लोगो का दिल जीत लिए हैं | धन्यबाद !

Comments

Leave a reply

Populate Missing Fields
Thank you!. Your message is successfully sent...
Populate Missing Fields